भारतीय समाचार जगत™®
February 14, 2025 at 01:26 PM
ख़बर है बिहार के जमुई से, यहाँ एक व्यक्ति पर लोन था तो लोन रिकवरी एजेंट उसके घर लोन की वसूली करने आया करता था, धीरे धीरे लोन वसूली एजेंट और उस व्यक्ति की पत्नी के बीच प्यार हो गया, अब लोन वसूली एजेंट ने उस व्यक्ति की पत्नी से शादी कर ली है, क्षेत्र में इस शादी को लोन वाली शादी के नाम से पुकारा जा रहा है 😂 इस कहानी से दो सीखें मिलती हैं, पहली, अपनी EMI टाइम से भरो जो कोई रिकवरी एजेंट घर न आ पाए, दूसरी, अगर हर जगह से हार चुके हो तो एक बार लोन रिकवरी एजेंट बनकर भी देख लो, शायद विवाह हो जाए 😂

Comments