भारतीय समाचार जगत™®

3.3K subscribers

About भारतीय समाचार जगत™®

*भारतीय समाचार जगत भारत और दुनिया भर की ताज़ा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, व्यापार, मनोरंजन और बहुत कुछ — सब कुछ एक जगह, सीधे आपके मोबाइल पर।* *तथ्य आधारित रिपोर्टिंग • तेज़ अपडेट • निष्पक्ष दृष्टिकोण* *हर खबर, सबसे पहले — भारतीय समाचार जगत के साथ।* _*👉🏿अपने परिचित लोगो को चैनल लिंक शेयर करे*_ *WhatsApp Channel Link👇🏽* https://whatsapp.com/channel/0029VakmQplKgsNqsKOA3K0i

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

भारतीय समाचार जगत™®
6/12/2025, 2:56:40 AM

*नई दिल्ली: हत्या के दिन की पूरी कहानी आई सामने, जानिए-राजा को कैसे किलर्स ने दोस्ती के जाल में फंसाया, फिर...* *11 जून बुधवार 2025-26* *नई दिल्ली:* हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या इस वक्त देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही रची थी. इस हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, कई सनसनीखेज खुलासे सामने आ रहे हैं. इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड और मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी को कड़ी सुरक्षा में यूपी के गाजीपुर से मेघालय पुलिस अपने साथ शिलांग ले जा चुकी है. उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. इस बीच हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय पुलिस ने वारदात के दिन की पूरी टाइमलाइन साझा की है. *सोनम और राजा के साथ ही हत्यारों ने किया चेकआउट:* पुलिस के अनुसार, सुबह 5:30 बजे शिप्रा होटल से राजा, सोनम और तीनों किलर (अज्ञात व्यक्ति) ने चेक आउट किया. सुबह 6:00 बजे सोनम और राजा ने चढ़ाई शुरू की. सोनम रास्ते में रुकी और किलर्स से बातचीत की, जिसमें राजा को भी शामिल किया. सुबह 7:00 बजे सोनम और राजा एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुके, इस दौरान किलर्स भी आसपास ही थे. सुबह 10 बजे सोनम और राजा ने 2000 सीढ़ियां चढ़ी. एक टूरिस्ट गाइड ने उन्हें तीन लड़कों ( किलर्स) के साथ देखा, जिसका बयान पुलिस ने दर्ज किया. *हत्या से पहले किलर्स ने राजा की दोस्ती:* दोपहर 12 बजे राजा की किलर्स से दोस्ती हुई. इस दौरान सोनम पीछे चलने लगी, जबकि राजा और किलर्स आगे थे. दोपहर 12:30 बजे सोनम ने अपनी सास को फोन किया, चढ़ाई और थकान का जिक्र किया. दोपहर 1 से डेढ के बीच सोनम ने इशारा किया और विशाल ( किलर) ने पहला वार किया. दोपहर 02:15 बजे सोनम ने राजा के फोन से एक पोस्ट किया, जिसमें दुख का जिक्र था और फोन को खाई में फेंक दिया. दोपहर 2:30 बजे राजा की हत्या के बाद उसे खाई में फेंक दिया गया. *23 मई को हुई राजा रघुवंशी की हत्या:* इस पूरे हत्याकांड के घटनाक्रम पर नजर डाले तो पता चलता है कि 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या हुई. 24 मई को राजा की पत्नी सोनम फरार हुई. 25 मई को इंदौर में राज कुशवाहा से मुलाकात की, फिर 9 जून उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोनम ने सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने से पहले उसने अपने भाई से बात की. इस दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगी. पुलिस को सूचना मिलने पर उसे गाजीपुर के एक ढाबे से हिरासत में लिया गया. 10 जून कोर्ट में पेशी हुई. जहां तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड मंजूर किया गया. 11 जून को पटना होते हुए सोनम को शिलांग ले जाया गया. इस बीच सोनम का परिवार मेघालय पुलिस पर कहानी रचने का आरोप लगा रहा है. परिवार का मानना है कि सोनम ऐसा नहीं कर सकती है. हालांकि, बुधवार को सोनम का भाई विपिन राजा की मां से मिलने पहुंचा, तो उनसे लिपट कर फूट-फूटकर रोने लगा. इसके साथ ही उसने कहा कि मेरी बहन ही इस हत्या की मास्टरमाइंड हैअब मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं है. मैं उसे और बाकी सभी दोषियों को फांसी की सजा दिलवाऊंगा. 🔶🔷🔜FIRST INDIA NEWS

Image
भारतीय समाचार जगत™®
6/12/2025, 2:56:11 AM

*नई दिल्ली: प्रियंका गांधी छिपा रही अपनी संपत्ति, वायनाड में जीत हो अवैध घोषित... BJP नेता की याचिका पर कांग्रेस सांसद को कोर्ट का नोटिस* *Jun 11, 2025 | 03:26 AM* *नई दिल्ली:* वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को केरल हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. इस नोटिस का कनेक्शन वायनाड जीत से जुड़ा है. दरअसल, उपचुनाव में उनको टक्कर देने वाली बीजेपी की उम्मीदवार नव्या हरिदास ने कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका में हरिदास ने कांग्रेस सांसद पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उपचुनाव के दौरान अपनी संपत्ति छिपाई. इसी के साथ हरिदास की मांग है कि प्रियंका गांधी की जीत को अवैध घोषित किया जाए. बीजेपी नेता की तरफ से दायर की गई याचिका पर केरल हाईकोर्ट के जस्टिस के बाबू ने सुनवाई की, जिन्होंने हरिदास के वकील, अधिवक्ता हरि कुमार जी नायर की दलीलों पर विचार करने के बाद प्रियंका गांधी को नोटिस जारी किया. *याचिका में क्या-क्या कहा गया:* याचिका में कहा गया है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चुनाव में अपने हलफनामे में संपत्ति को छिपाया. प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की कई अचल संपत्तियों को दबाया गया और इसका खुलासा नहीं किया गया. इसी के आधार पर चुनाव को चुनौती दी गई. इसके अलावा, याचिका के अनुसार, प्रियंका गांधी ने रिटर्निंग ऑफिसर के सामने दायर अपने हलफनामे में कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा के कई निवेशों और चल संपत्तियों का विवरण छुपाया. मामला अब अगस्त 2025 तक पोस्ट किया गया है. दिसंबर में, हरिदास ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी की जीत को चुनौती देते हुए ‘मतदान रद्द करने’ की मांग करते हुए केरल हाई कोर्ट का रुख किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड सीट खाली करने के बाद 13 नवंबर को इस सीट पर उपचुनाव हुए थे. *कांग्रेस ने क्या कहा:* हालांकि, बीजेपी नेता की तरफ से किए गए दावों को लेकर कांग्रेस ने पहले ही आलोचना की थी. तिवारी ने दिसंबर में कहा था, कुछ लोगों को सस्ता प्रचार करने की आदत होती है. ऐसे ही एक व्यक्ति हैं नव्या हरिदास. प्रियंका गांधी वाड्रा ने 4-5 लाख [वोटों] के अंतर से चुनाव जीता है. वायनाड में 2024 में उपचुनाव हुए थे. इस उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के सत्यन मोकेरी को हराकर वायनाड लोकसभा सीट 4,10,931 वोटों के अंतर से हासिल की. कांग्रेस के गढ़ वायनाड में प्रियंका गांधी, बीजेपी की नव्या हरिदास और सीपीआई के सत्यन मोकेरी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा गया था. लेकिन बाजी मारने में प्रियंका गांधी कामयाब रही थी. 🔶🔷🔜FIRST INDIA NEWS

Image
भारतीय समाचार जगत™®
6/12/2025, 2:59:03 AM

*जयपुर: मिनरल वॉटर की आड में खोद दी सुरंग, पुलिस ने किया डीजल चोरी के मामले का भंडाफोड़* *Jun 11, 2025 / 12:52 pm* *जयपुर:* राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरों ने ज़मीन के नीचे सुरंग बनाकर HPCL (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की पाइपलाइन से डीज़ल चोरी का संगठित नेटवर्क तैयार कर रखा था। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के भांकरोटा थाना पुलिस ने इस पूरे मामले का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि मास्टरमाइंड श्रवण फिलहाल फरार है। पुलिस को यह कार्रवाई HPCL अधिकारियों से सूचना मिलने के बाद करनी पड़ी। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम ने बगरू इलाके में संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए एक मकान पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने देखा कि मकान के अंदर से करीब 20 से 25 फीट लंबी सुरंग खुदी हुई है, जो सीधे HPCL की मुख्य पाइपलाइन तक जा रही है। जांच में पता चला कि पाइपलाइन को बारीकी से लीकेज कर उस पर पाइप जोड़कर डीज़ल निकाला जा रहा था। यह डीज़ल चोरी करके खुले बाज़ार में सस्ते दामों पर बेचा जा रहा था। पुलिस ने मौके से एक पिकअप गाड़ी भी ज़ब्त की है, जिसका उपयोग डीज़ल के परिवहन में किया जा रहा था। भांकरोटा थाना अधिकारी मोतीलाल के अनुसार, यह मकान करीब डेढ़ महीने पहले आरोपी श्रवण द्वारा किराए पर लिया गया था। बाहरी दुनिया को धोखा देने के लिए घर में पानी की बोतलों का स्टोरेज दिखाया गया था। जबकि घर के भीतर चल रहा था हाईटेक डीज़ल चोरी का खेल। गिरफ्त में आए आरोपी राजेश से पुलिस पूछताछ कर रही है और फरार चल रहे मास्टरमाइंड श्रवण की तलाश तेज़ कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, श्रवण इससे पहले भी डीज़ल चोरी के मामलों में पकड़ा जा चुका है और इस बार उसने पूरी प्लानिंग के साथ यह ऑपरेशन शुरू किया था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस गिरोह से जुड़े और लोग तो शहर में सक्रिय नहीं हैं। 🔶🔷🔜FIRST INDIA NEWS

😂 1
Image
भारतीय समाचार जगत™®
6/12/2025, 2:56:57 AM

*जोधपुर: में उम्मेद सागर बांध पथराव मामले में 108 डिटेन, 25 गिरफ्तार, 19 पर दर्ज हुई FIR* *11 जून बुधवार 2025-26* *जोधपुर:* जोधपुर शहर के उम्मेद सागर बांध कैंचमेंट एरिया में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के समय सोमवार (9 जून) की सुबह हुई पत्थरबाजी में पुलिस ने देर रात तक 108 लोगों को डिटेन कर 25 लोगों को शांतिभंग में पकड़ा है. 19 लोगों पर FIR दर्ज की गई है, जिसमें एक महिला को भी नामजद किया गया है. गिरफ्तारियां और FIR में और भी नामजद किए जा सकते है. गिरफ्तार लोगों को बुधवार (11 जून) दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. राजीव गांधी नगर थानाधिकारी सुरेश पोटलिया की तरफ से थाने में 19 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है. जिसमें ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों से मारपीट, वाहनों में तोडफोड़ और पत्थरबाजी को लेकर धाराएं लगाई गई है. पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. *इनके खिलाफ दर्ज हुई FIR:* पुलिस से दर्ज कराई रिपोर्ट में उम्मेद सागर बांध के आस पास रहने वाले जब्बार, आमदीन, तौफिक, इमरान भाई, वकील, अमान अली, अरबाज, राकेश बेलदार, समीर, अशफाक, अयान तेली, मो. फरीद, आमदीन, मेहताब, मोबिना उर्फ मैडम, सिकंदर को नामजद किया गया है. पुलिस ने दर्ज प्रकरण में 2 लोगों की गिरफ्तारी की है. जिन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि सोमवार को नगर निगम, Ph.D. और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उम्मेद सागर बांध कै चमेंट एरिया में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा था. तब दस बजे के आस पास कई लोगों ने विरोध जताया और कार्रवाई में लगे कार्मिकों पर पथराव शुरू कर दिया. जिससे एक दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हो गए और मीडिया कर्मियों को भी नुकसान पहुंचाया. *108 लोगों को डिटेन किया:* इसके अलावा निगम की JCB और पुलिस की कार के कांच तक फोड़ दिए गए थे. बाद में पुलिस ने असामाजिक तत्वों की धरपकड़ का अभियान चलाते हुए घरों में घुसकर देर रात तक 108 लोगों को डिटेन करते हुए 25 को शांति भंग में हिरासत में लिया था. सभी को आज दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. राजीव गांधी नगर थानधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि अभी तक एक FIR पुलिस की तरफ से दर्ज कराई गई है. अन्य FIR मिलने पर उसे भी दर्ज किया जाएगा. पुलिस से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 🔶🔷🔜FIRST INDIA NEWS

Image
भारतीय समाचार जगत™®
6/12/2025, 2:54:58 AM

*बाड़मेर: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बाड़मेर जिला कलक्टर की अभिनव पहल-जिला स्तरीय अधिकारी बने टीबी रोगियों के निक्षय मित्र -जिला कलक्टर बनी निक्षय मित्र, टीबी रोगी को घर जाकर दिया पोषण किट ।* बाड़मेर, 11 जून। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत टीबी मरीजों को सहायता के लिए निक्षय पोषण किट योजना के तहत जिला कलक्टर की अभिनव पहल पर जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिला स्तरीय अधिकारी टीबी रोगियों की सहायता के लिए निक्षय मित्र बने हैं। गुरूवार को इन निक्षय मित्रों ने टीबी मरीजों के घर जाकर पोषण किट प्रदान किए ताकि रोगी को सम्पूर्ण पोषण मिल सके और स्वस्थ हो सके। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर जिले में 69 जिला स्तरीय अधिकारी टीबी रोगियों के निक्षय मित्र बने हैं। प्रत्येक अधिकारी जिस मरीज का निक्षय मित्र बना है, उसे आगामी तीन माह तक पोषण किट देगा, जिसमें पोषक तत्वों से युक्त खाद्य सामग्री होगी। गुरूवार को इसी कड़ी में 69 अधिकारियों की ओर से टीबी रोगियों के घर जाकर पोषण किट प्रदान किए गए। *जिला कलक्टर बनी मोतीलाल की निक्षय मित्र, घर जाकर प्रदान की पोषण किट:* इस अभियान के तहत जिला कलक्टर टीना डाबी बाड़मेर के इंदिरा कॉलोनी निवासी मोतीलाल की निक्षय मित्र बनीं हैं। उन्होंने गुरूवार को उनके घर जाकर निक्षय पोषण किट प्रदान किया और मरीज को सम्बल प्रदान करते हुए सम्पूर्ण इलाज लेने की सलाह दी। *2022 में शुरू हुई थी निक्षय पोषण किट योजना:* राष्ट्रपति की ओर से टीबी मरीजों की सहायता के लिए निक्षय पोषण किट योजना का 9 सितम्बर, 2022 को शुभारम्भ किया गया था। इस किट में प्रोटीन युक्त उच्च गुणवत्ता पूर्वक खाद्य सामग्री होती है। यह किट मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होता है। *जिला स्तरीय अधिकारियों ने घर-घर जाकर बांटे पोषण किट:* गुरूवार को आयोजित कार्यर्क्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों ने अलग-अलग मरीजों के घर जाकर 69 निक्षय पोषण किट का वितरण किया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत ने ललिता को, उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने लालदास, सीएमएचओ विष्णुराम विश्नोई ने सकिना, एसडीएम शिव यक्ष चौधरी ने देवी, गुड़ामालानी एसडीएम केशव मीणा ने रतनाराम को घर जाकर निक्षय पोषण किट प्रदान किया। *1200 मरीज ले रहें हैं टीबी का उपचार, भारत सरकार भी दे रही प्रतिमाह 1 हजार रूपए:* वर्तमान में बाड़मेर जिले में 1200 मरीज टीबी का इलाज ले रहे हैं। इन मरीजों को चरणबद्ध तरीके से निक्षय पोषण किट का वितरण किया जाएगा। भारत सरकार की ओर से निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत डीबीटी के माध्यम से टीबी मरीजों के खाते में प्रति माह 1000 रूपए का भुगतान किया जाता है। निक्षय पोषण योजना के माध्यम से वर्ष 2025 में अभी तक डीबीटी के माध्यम से 50 लाख रूपए का भुगतान मरीजों को किया जा चुका है। *क्या है इस पोषण किट में:* जिला कलक्टर के निर्देश पर टीबी रोगियों को प्रदान की गई पोषण किट को पूरी तरह पोषक तत्वों से भरपूर बनाया गया है। इस पोषण किट में 5 किलो बाजरी, 1 किलो मूंगफली दाना, 1 किलो मूंग दाल, 1 किलो काला चना, 1 किलो सोयाबीन गट्टा, 1 किलो सोयाबीन दाना और 1 किलो सोयाबीन तेल शामिल किया गया है। इस किट की अनुमानित लागत 800 रूपए है।

Image
भारतीय समाचार जगत™®
6/12/2025, 2:58:10 AM

*जैसलमेर: में शादी के बाद लौटते समय कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दूल्हे समेत 3 लोगों की मौत, 4 गंभीर घायल* *11 जून बुधवार 2025-26* *जैसलमेर:* राजस्थान के जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव के पास मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग शादी करके दूल्हा दुल्हन को लेकर लौट रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में दूल्हे समेत 3 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए. *पोकरण से शादी कर लौटते समय हादसा:* पुलिस के अनुसार दुर्घटना बासनपीर गांव के पास हुई जब अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि दूल्हा-दुल्हन और अन्य लोग शादी के बाद पोकरण से वापस लौट रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. *दूल्हे समेत 3 लोगों की मौत:* सदर थाने के हेड कांस्टेबल जसवंत सिंह ने बताया कि कार को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान दूल्हे लीला राम (45), उसकी बहन मूली देवी (35), हितेश (9 महीने) के रूप में हुई है और 4 घायलों को जोधपुर भेज दिया गया है. मृतक लीला राम और घायल बसंती की मंगलवार को पोकरण में शादी हुई थी. दोनों की यह दूसरी शादी थी. 🔶🔷🔜FIRST INDIA NEWS

Image
भारतीय समाचार जगत™®
6/12/2025, 8:30:02 AM

*भूल जाओगे PPF... 2 Cr चाहिए तो ये फॉर्मूला पकड़कर रखो, रिटर्न मशीन बनेगा आपका पैसा!* https://www.zeebiz.com/hindi/personal-finance/ppf-vs-sip-investment-how-to-make-2-crore-rupees-calculation-formula-219917

भारतीय समाचार जगत™®
6/12/2025, 4:04:07 AM

*जयपुर : तबादलों में फिर चलेगा विधायकों की डिजायर का खेल* *शिक्षा विभाग में फिर शुरू होगा तबादलों का दौर, थर्ड ग्रेड टीचर्स को फिर करना पड़ सकता है तबादलों का इंतजार, विभाग ने मेल कर विधायकों से शिक्षाकर्मियों के मांगे नाम, विधायकों और विधायक प्रत्याशियों को विभाग की ओर से भेजे गए मेल, थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर का विभाग के मेल में नहीं है कोई जिक्र, ऐसे में शुरू हुई चर्चा, क्या इस बार भी नहीं हो पाएंगे थर्ड ग्रेड टीचर के ट्रांसफर* 👇👇👇👇👇👇👇👇 https://whatsapp.com/channel/0029VaHizsl7T8bYLl2pDG3E

भारतीय समाचार जगत™®
6/12/2025, 2:55:47 AM

*जयपुर: उदयपुर में कुछ मिनट के अंतराल पर 2 भीषण एक्सीडेंट, आग का गोला बना ट्रेलर, एक की मौत* *Jun 11, 2025 / 05:15 pm* *जयपुर:* उदयपुर। शहर के आसपास के इलाकों में दो बड़े सड़क हादसे हुए हैं। एक एक्सीडेंट उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर हुआ है, वहीं दूसरा हादसा अनंता हॉस्पिटल के पास हुआ है। इन एक्सीडेंट में एक लोग की मौत हुई है। हादसे के बाद दो ट्रेलर में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी। दरअसल, उदयपुर में अनंता हॉस्पिटल के बाद पास डंपर और कार की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। वहीं उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर दो ट्रेलर की की टक्कर हो गई है। हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों ट्रेलर में आग लग गई। *आग पर पाया गया काबू:* सूचना पर तुरंत पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने ट्रेलर में लगी आग पर काबू पा लिया है। हादसे के बाद हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से आवागमन को शुरू कराया है। अभी तक इन हादसों के लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। *जैसलमेर में रोड एक्सीडेंट में दुल्हन की मौत:* इसके अलावा बीती रात को जालोर और जैसलमेर में 2 भीषण सड़क हादसे हुए। वहीं बुधवार की सुबह जयपुर ग्रामीण इलाके में एक एक्सीडेंट हुआ। जैसलमेर में हुए हादसे में दूल्हा समेत तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं अन्य कई घायल हुए है। इस हादसे में दुल्हे की बहन की भी मौत हुई है। सभी लोग दुल्हन को लेकर घर आ रहे थे, तभी एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में दुल्हन घायल हुई है। *जयपुर में दुल्हन की मौत:* वहीं बुधवार की सुबह जयपुर ग्रामीण इलाके में दौसा-मनोहरपुर हाइवे पर बारात से लौट रही दुल्हे-दुल्हन की कार का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं दूल्हा घायल हुआ है। इस हादसे में कुल 9 लोग घायल हुए हैं। *राजस्थान में बीते 24 घंटे में 5 सड़क हादसे:* जालोर से भी सड़क हादसे की खबर है, जिसमें चरली गांव के पास दो वाहनों के टकराने की खबर है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं 12 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा एक सांड को बचाने के चक्कर में हुआ है। इस तरह पूरे राजस्थान में पिछले 24 घंटे के भीतर 5 बड़े हादसे हुए हैं। 🔶🔷🔜FIRST INDIA NEWS

Image
भारतीय समाचार जगत™®
6/12/2025, 2:53:49 AM

*जयपुर: उत्कल_रंजन_साहू राजस्थान पुलिस के गौरवशाली सेवा सफर से आरपीएससी अध्यक्ष तक पहुंचे हैं* *11 जून बुधवार 2025-26* *जयपुर:* राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू (RR:88 बैच) को मंगलवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। साहू वर्ष 1989 से भारतीय पुलिस सेवा में कार्यरत हैं। ओडिशा के निवासी हैं साहू ने एम.टेक (इंजीनियरिंग - जियोलॉजी) की शिक्षा प्राप्त की है। *एक_लंबा_और_प्रतिष्ठित_करियर:* साहू ने अपनी लंबी सेवा अवधि में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए राजस्थान पुलिस को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रशिक्षण के बाद उनकी पहली पोस्टिंग वर्ष 1991 में एएसपी जोधपुर ईस्ट के रूप में हुई। इसके बाद, 1993 में वे कमांडेंट आठवीं बटालियन आरएसी अगरतला में कार्यरत रहे एसपी_के_रूप_में उन्होंने धौलपुर, बाड़मेर, आरएसबीआई जयपुर, हनुमानगढ़, सीकर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा और जोधपुर शहर जैसे विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दीं। जोधपुर शहर से पदोन्नति के बाद वे उपमहानिरीक्षक के पद पर एसीबी (स्पेशल विजिलेंस) में कार्यरत रहे। इसके पश्चात, उन्होंने आईजी एसीबी (स्पेशल विजिलेंस), कोटा रेंज, पुलिस मुख्यालय, रूल्स, प्लानिंग एवं मॉडर्नाइजेशन, इंटेलिजेंस जैसे वरिष्ठ पदों पर कार्य किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में, उन्होंने इंटेलिजेंस, इंटेलिजेंस एवं मुख्यमंत्री सुरक्षा, गृह रक्षा एवं प्लानिंग एवं मॉडर्नाइजेशन में भी उल्लेखनीय कार्य किया। वे डीजी प्लानिंग एवं मॉडर्नाइजेशन एवं गृह रक्षा भी रहे। *सम्मान_और_नवाचार:* वर्ष 2024 से श्री साहू राजस्थान पुलिस के पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वर्ष 2016 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से और 2005 में पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। साहू के नेतृत्व में पुलिस बल की कार्यशैली में नवाचार और आधुनिक तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा मिला है, जिससे पुलिस व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं। उनका लंबा और बेदाग करियर उन्हें आरपीएससी चैयरमैन जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है, जहां उनकी अनुभव और निष्ठा से सार्वजनिक सेवा में और अधिक पारदर्शिता और दक्षता आएगी। *प्रमुख_तैनातियाँ:* ° पुलिस महानिदेशक, राजस्थान: 2024 से वर्तमान तक ° डीजी, होम गार्ड्स एवं प्लानिंग: 2020-2024 ° एडीजी के पद पर: 2014-2020 ° डीआईजी, आईजी के पद पर: 2005-2014 ° एसपी, विभिन्न जिलों में: 1994-2005 तक 🔶🔷🔜FIRST INDIA NEWS

Image
Link copied to clipboard!