Kshatriya Voice - क्षत्रियों की आवाज़
January 19, 2025 at 02:27 AM
जो क्षत्रिय युवा X जैसे प्लेटफॉर्म पर भी राजस्थान, गुजरात और हिमाचल के लिबरल बिजनसमेन राजपरिवारों की चरणवन्दना कर रहा है या वो युवा अवध, पूर्वांचल के अशिक्षित हिंदूवादी बाहुबालियो की कैसीदे पढ़ रहा है, उनके लिए दो तुक शब्द : आप मुर्ख और जाहिल तो हो ही, किन्तु आम क्षत्रिय किसानों, क्षत्रिय मिडल क्लास, क्षत्रिय विद्यार्थियों, क्षत्रिय प्रोफेशनल्स और क्षत्रिय masses का आपसे बड़ा शत्रु कोई नहीं। जिस समाज में प्राचीन काल में बुद्ध, महावीर, चन्द्रगुप्त, अशोक, हर्ष, और मध्यमकाल में मिहिरभोज, विग्रहराज, भोज, अनंगपाल, महाराणा कुम्भा, प्रताप, राजा मानसिंह, ज़ोरावर, वीर कुंवर हुए और आधुनिक काल में डॉ हरिसिंह गौड़, कुमार सुरेश सिंह, एसपी सिंह, सगत सिंह राठौड़, ध्यानचंद उसकी यह दुर्दशा कि वे कुछ ज़मीन से कटे हुए लिबरल अमीरज़ादों या हिंदूवादी गुंडों में अपने आदर्श ढूंढ़ रहे हैं।। यही कारण है हमारे पास कोई दूसरा वीपी सिंह, दूसरा चंद्रशेखर, दूसरा हरिसिंह गौड़ नहीं पैदा हुआ। क्षत्रियों के नाम पर बने जो जो हेंडल X पर इन महलवासियों की गाथा गा रहे हैं या बाहुबालियो की मार्केटिंग कर रहे हैं, आपके रहते हुए समाज को शत्रु की आवश्यकता ही नहीं है।।
👍 ❤️ 🙏 😂 21

Comments