Kshatriya Voice - क्षत्रियों की आवाज़
January 21, 2025 at 04:07 PM
रतनगढ़ माता मंदिर (राजकुमारी मांडुला जू देव परमार मंदिर), दतिया, मध्यप्रदेश
रतनगढ़ माता मंदिर रामपुरा गाँव से 11 किमी दूर तथा दतिया से 65 किमी दूर स्थित है ! सिंध नदी से छ: किलोमीटर दूर स्थित रतनगढ़ माता मंदिर की स्थापना लगभग 600 वर्ष पूर्व सत्रहवीं सदी मे हुई थी।
मध्यप्रदेश के दतिया में स्थित रतनगढ़ जो परमार क्षत्रियों का एक छोटा राज्य था, जब वहां अलाउद्दीन का आक्रमण हुआ तब वहां की परमार राजकुमारी मांडुला ने जल जौहर किया था, कहा जाता है कि स्मृति के रूप में वह एक शिला में समा गईं और दर्शन दिए, तब से अब तक वह रतनगढ़ वाली माता के नाम से प्रसिद्ध हैं।
🙏
👍
❤️
11