Kshatriya Voice - क्षत्रियों की आवाज़
January 21, 2025 at 07:23 PM
आज के समय में जो समाज आर्थिक तौर पर जितना मजबूत होगा उतना ही राजनितिं और ब्योरोक्रेसी में आगे बढ़ेगा, उसके लिए आबादी बहुत मैटर नही करती | अभी मप्र लोक सेवा आयोग के रिजल्ट में जैन समाज की धूम है, पिछले 5-6 सालों में जैन और अग्रवाल समाज ने UPSC ,IIT, IIM, NEET में ब्राह्मण समाज को एकदम कड़ी टक्कर दिया हुआ है | आप शहर के किसी बड़े महंगे स्कूल में चले जाइये आपको 30% बच्चे इसी समाज के मिलेंगे, अब जो बच्चा अच्छे स्कूल/ कोचिंग से पढ़ेगा वही तो IIT NEET क्वालीफाई करेगा,वही बच्चे फिर UPSC निकाल रहे है| निश्चिन्त होकर बडे नॉकरियो की तैयारी कर रहे क्योंकि आर्थिक रूप से कमजोर नही है मप्र में जैन 1% नही है लेकीन सम्भवतः 12 विधायक है, ये ताकत है पैसे की ...😊
👍 ❤️ 1️⃣ 16

Comments