संविदा राजस्थान
January 25, 2025 at 05:29 PM
*NFSA खादय सुरक्षा योजना (निशुल्‍क गेहु योजना)* आवेदन शुरू दिनांक – 26.01.2025 से एक माह तक जिस परिवार ने अपना नया राशनकार्ड बनवाया है और राशनकार्डधारक को खादय सुरक्षा योजना के तहत गेहु नहीं मिलते हो सिर्फ उसके लिए विभागीय बेवसाईट पोर्टल लगभग दिनांक 26.01.2025 को चालु होने वाला है। *नोट –* 1. जिस राशनकार्ड में पहले से गेहु मिलते हो उसमें नये नाम नहीं जुडेगे। सिर्फ जिन राशनकार्डधारक ने कभी भी गेहु प्राप्‍त नहीं किये हो उन्‍हीं के लिए आवेदन का पोर्टल चालु होगा। 2. ऑनलाईन आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा एक महीनें के अंदर दस्‍तावेज की जांच की जावेगी व विभाग सत्‍यापन के पश्‍चात आवेदक को खादय सुरक्षा योजना में सम्मिलित कर दिया जायेगा और उसके बाद आवेदक उचित मूल्‍य की दुकान से गेहु और निशुल्‍क मुख्‍यमंत्री आयुष्‍मान आरोग्‍य बीमा योजना और 450 रूपये में गैस सिलेण्‍डर प्राप्‍त कर सकेगा। *दस्‍तावेज -* 1. आधार कार्ड सभी सदस्‍य 2. राशन कार्ड 3. जन आधार कार्ड 4. पासपोर्ट साईज फाटो मुखिया 5. आवेदन फार्म व शपथ पत्र 6. ऐसे परिवार जो निम्‍न श्रेणी/वर्ग में शामिल है वही परिवार खादय सुरक्षा योजना का लाभ लेने हेतु नये आवेदन कर सकेगे। योजना में आवेदन करने से पूर्व निम्‍न श्रेणी अनुसार दस्‍तावेज बनवाकर तैयार रख लेवे। *पात्रता श्रेणी/वर्ग -* 1. वृद्धजन/ एकल नारी/ विधवा/ विकलांग पेंशन पी.पी.ओ. 2. पालनहार लाभार्थी प्रमाण पत्र 3. एकल महिला 4. श्रम विभाग में पंजीकत श्रमिक कार्ड 5. शहरी घरेलु कामकाजी महिलाए (न.प.अग्निशमन अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण) 6. स्‍टीट वेन्‍डर यानि सडक पर सामान बेचनेवाले (नगर परिषद द्वारा जारी प्रमाण) 7. गैर सरकारी सफाईकर्मी 8. जीवनरक्षा कोष के लाभार्थी 9. सरकारी हॉस्‍टल में अन्‍तवासी 10. कच्‍ची बस्‍ती में निवास करने वाले सर्वेक्षित परिवार 11. कचरा बीनने वाले परिवार, 12. कानूनी रूप से निर्मुक्‍त बंधुआ मजदूर 13. साईकिल रिक्‍शा चालक 14. पोर्टर यानि मटके बनानेवाला 15. आस्‍था कार्डधारी परिवार 16. कुष्‍ठ रोगी, सिलिकोसिस रोग ग्रसित 17. बहुविकलांग व मंद बुदि व्‍यक्ति 18. अन्‍य फार्म में मौजूदा 19. ग्रामीण क्षैत्र हो तो 100 दिन मजदूरी करने वाला परिवार 20. ग्रामीण क्षैत्र हो तो भूमिहीन/सीमान्‍त/लघु किसान परिवार *अपात्रता श्रेणी/वर्ग -* 1. परिवार आयकर दाता हो 2. परिवार सदस्‍य सरकारी, अद्सरकारी कर्मचारी हो 3. चार पहिये का वाहन हो 4. खेती की जमीन निर्धारित सीमा से अधिक हो 5. सालाना आय एक लाख से अधिक हो 6. ग्रामीण में 2000 वर्गफीट, शहरी नगर पालिका 1500 वर्गफीट, शहरी नगर निगम/परिषद 1000 वर्गफीट का मकान हो। https://whatsapp.com/channel/0029Va6X0ZoIN9ipa203ec2B
🎉 👍 😍 5

Comments