हिंदू जन कल्याण मंच
January 29, 2025 at 07:43 AM
BREAKING 🚨🚨 `बांग्लादेश में फिर` *`बहुत बड़ी बगावत शुरू हो गई है`* *बीएनपी और CIA ने* मिलकर शेख हसीना का तख्ता पलट किया था *और बीएनपी को उम्मीद थी की सत्ता उसे मिलेगी* *लेकिन CIA यानी अमेरिका ने* बांग्लादेश की कुर्सी पर *एक जिहादी नफरती लुटेरे "मोहम्मद यूनुस" को बिठा दिया* *और शुरू में यह कहा गया कि* यह सिर्फ जनता का गुस्सा शांत करने के लिए है *और मात्र एक महीने के बाद हम चुनाव की नौटंकी करके बीएनपी को जीता हुआ बता देंगे* और बीएनपी को सत्ता सौंप दिया जाएगा *...*... *अब 6 महीने से ज्यादा हो गए* मोहम्मद यूनुस सत्ता से हटने को तैयार नहीं है 🥴 *अब बीएनपी की छात्र यूनियन पूरे बांग्लादेश में हड़ताल पर उतर गई है* जगह-जगह दंगे फसाद हो रहे हैं *मोहम्मद यूनुस का* पुतला फूंका जा रहा है 🔥 *उधर खबर और आ रही है कि* बांग्लादेश की सेना *दो भागों में बंट चुकी है* 👇 * एक जो बेहद कट्टरपंथी जनरल और लेफ्टिनेंट जनरल है *जो पाकिस्तान के ISI के मदद से बांग्लादेश में सैनिक शासन लागू करना चाहते हैं* * दूसरे वर्तमान सैन्य प्रमुख का है *जो मोहम्मद यूनुस को ही राष्ट्रपति बनाए जाने के पक्ष में हैं* *जनरल फैज-उर-रहमान* अभी बांग्लादेशी आर्मी की कमान में नहीं हैं *लेकिन वह* आर्मी के अंदर समर्थन जुटाने *इंटेलिजेंस विंग DGFI का समर्थन जुटाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं* *वहीं, इस कथित साजिश में* लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद शाहीनुल हक और मेजर जनरल मुहम्मद मोइन खान का नाम भी *सामने आ रहा है* *लेफ्टिनेंट जनरल शाहीन उल हक* पाकिस्तान जाकर ISI के चीफ भी मिल चुके *यानी बस आप चुपचाप देखते जाइए* बांग्लादेश किस तरह से बिखरता है *किस तरह से बगावत होती है* *Vijay hindustani*
👍 😂 ❤️ 😄 😢 😮 🙏 28

Comments