⛳सनातन धर्मरक्षक समिति⛳
February 8, 2025 at 08:54 AM
*┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈*
*लेख क्र.-सधस/२०८१/माघ/शु./११-१६९६०*
*┈┉══════❀((""ॐ""))❀══════┉┈*
https://t.me/+byRLQE4DlRQ1ZmM9
*गौमाता एवं गोमती विद्या*
गायें स्वर्ग की सीधी सीढ़ी हैं और वे निश्चित रूप से और हमेशा सभी धन और समृद्धि का मूल शाश्वत कारण रही हैं। लक्ष्मी को अपने शरीर में स्थान देने वाली गौओं को नमस्कार। सुरभि के कुल में जन्मी शुद्ध, सरल एवं सुगन्धित गौओं को नमस्कार। ब्रह्मपुत्री गौओं को नमस्कार। जो सर्वपवित्र और सीलन से सम्पूर्ण वातावरण को पवित्र करने वाली गौओं को बारंबार नमस्कार है। वास्तव में गाय और ब्राह्मण दोनों एक ही कुल के प्राणी हैं, दोनों में शुद्ध सारव होता है। बाह्यांगों में यदि चन्द्रमन्त्रों की स्थिति है तो गौओं में पढ़ने के साधन हविष्मा की भी स्थिति है। इन दोनों के माध्यम से ही यज्ञ पूरा होता है और विष्णु सहित सभी जीवित प्राणियों को भोजन मिलता है।
*क्रमशः*
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
*जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें*
अपरं भवतो जन्म परं जन्म विवस्वतः ।
कथमेतद्विजानीयां त्वमादौ प्रोक्तवानिति ॥
*भगवान शनिदेव जी की जय*
*⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*
🙏
2