⛳सनातन धर्मरक्षक समिति⛳
February 9, 2025 at 09:03 AM
*┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈*
*लेख क्र.-सधस/२०८१/माघ/शु./१२-१६९६६*
*┈┉══════❀((""ॐ""))❀══════┉┈*
*जीवन के सार्थक🌞 संदेश🙏🏻*
*विद्वान 🗣उवाच*
*🌻संस्कृत श्लोक🌻*
*⛳जाड्यं धियो हरति सिंचति वाचि सत्यं , मानोन्नतिं दिशति पापमपाकरोति ।🚩*
*⛳चेतः प्रसादयति दिक्षु तनोति कीर्तिं , सत्संगतिः कथय किं न करोति पुंसाम् ॥🚩*
*🌷हिंदी भावार्थ🌷*
*🌺 अच्छी संगति जीवन का आधार हैं अगर अच्छे मित्र साथ हैं तो मुर्ख भी ज्ञानी बन जाता हैं झूठ बोलने वाला सच बोलने लगता हैं, अच्छी संगति से मान प्रतिष्ठा बढ़ती हैं पापी दोषमुक्त हो जाता हैं । मिजाज खुश रहने लगता हैं और यश सभी दिशाओं में फैलता हैं, मनुष्य का कौन सा भला नहीं होता ।🌺*
*🌹ऐसे ही संदेश प्राप्त करने के लिए पढ़ते रहे🌹🙏🏻*
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
*जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें*
बहूनि मे व्यतीतानि जन्मानि तव चार्जुन ।
तान्यहं वेद सर्वाणि न त्वं वेत्थ परन्तप ॥
*सूर्यदेव भगवान जी की जय*
*⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*
🙏
2