⛳सनातन धर्मरक्षक समिति⛳
February 10, 2025 at 08:39 AM
*┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈* *लेख क्र.-सधस/२०८१/माघ/शु./१३-१६९७८* *┈┉══════❀((""ॐ""))❀══════┉┈* *प्रयाग महाकुंभ में 52 हज़ार से अधिक जो बिजली के खंभे लगाए गये हैं उनमें कुछ ख़ास बात है* 👆👏👏 *अपनों को खोजना हो* 😋 *या कुछ खोया हुआ पाना हो* 👍 *रास्ता जानना हो* 🤩 *या और कोई समस्या हो।*🤔 *बस अपने नज़दीक में बिजली का खंभा खोज लीजिए* ।👆👍😁 हमारे ऊर्जा विभाग ने तीर्थयात्रियों की मदद के लिए एक बहुत ही अच्छा काम किया है। *1* . बिजली के हर खंभे की जीआईएस मैपिंग करके उसकी भौगोलिक जगह चिन्हित की गई है। *2* . हर खंभे को एक संख्या दी गई है। जो उस पर लिखी है। खंभे की संख्या बताने से उसकी लोकेशन यानी जगह मालूम पड़ जाएगी। *3* . आपका कोई भी प्रिय व्यक्ति बिछड़ गया हो या अन्य कोई समस्या हो तो पुलिस या प्रशासन के नज़दीक के सहायता काउंटर अथवा हेल्पलाइन पर अपने खंभे की संख्या और अपनी समस्या बताने पर प्रशासन के अधिकारी या पुलिस आप तक पहुँचकर आपकी मदद कर पायेंगे। *4.* एक अन्य विकल्प यह भी है कि बिजली के उसी खंभे पर उसी जगह पर क्यू आर (QR) कोड स्थापित है। इसे अपने स्मार्ट फ़ोन से आप स्कैन करेंगे तो एक छोटा सा फॉर्म स्वतः खुल जाएगा। उसमें अपना नाम, फ़ोन नंबर और समस्या आप भरकर सबमिट करेंगे तो प्रशासन आप तक स्वतः पहुँचकर आपकी मदद कर सकेगा। हज़ारों लोगों ने इसका लाभ लिया है। 🙏🙏 *जय जय श्री राम जी* 🙏🙏 ▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬ *जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें* अजोऽपि सन्नव्ययात्मा भूतानामीश्वरोऽपि सन्। प्रकृतिं स्वामधिष्ठाय सम्भवाम्यात्ममायया ।। *महाकाल भगवान जी की जय* *⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*
🙏 1

Comments