Mohsin Csc Nuh
February 11, 2025 at 05:15 PM
*🌸हरियाणा की 6 अहम् खबरें 👉* 🌟 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण के मार्गदर्शन में 14-15 Feb को विधायकों के लिए 2 दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा। लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी विशिष्ट अतिथि रहेंगे। कई राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष भी शिरकत करेंगे। 🌟 गुरुग्राम में प्रस्तावित दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस करने के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध है। पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह देश-विदेश के प्रमुख जंगल सफारी व वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर का दौरा कर बेहतरीन उपायों का अध्ययन कर रहे हैं। पर्यावरण मंत्री ने परियोजना से जुड़े विभागीय अधिकारियों संग महाराष्ट्र के नागपुर स्थित गोरेवाड़ा वन्यजीव सफारी व गुजरात के जामनगर स्थित वंतारा वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को वहां दी गयी सर्वाेत्तम सेवाओं व सुविधाओं का अध्ययन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बनने जा रही दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी में श्रेष्ठतम वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर व जंगल सफारी का बेहतरीन मिश्रण उपलब्ध कराया जाएगा। अरावली में इस परियोजना से पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी और पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। 🌟 हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने क्वालिटी सर्टिफिकेट असिस्टेंस स्कीम के तहत एक मामले को अनुचित तरीके से खारिज करने पर MSME, हरियाणा निदेशालय के 2 कर्मचारियों पर जुर्माना लगाया है। आयोग ने MSME के महानिदेशक को शिकायतकर्ता को मुआवजा देने के भी निर्देश दिए हैं। 🌟 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले की विभिन्न चौपालों पर देश-विदेश से आए कलाकार अपनी समृद्ध संस्कृति की छटा बिखेर रहे हैं। छोटी और बड़ी चौपाल पर विभिन्न राज्य और देशों के कलाकार गायन, वादन व नृत्य कला से दिनभर पर्यटकों का मनोरंजन कर रहे हैं। मेले में दो थीम स्टेट ओडिशा और मध्य प्रदेश अपनी अपनी संस्कृति और कारीगरी से आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।ओडिशा पवेलियन में मूर्तिकार अर्जुन मुंडा की मूर्तियां काफी आकर्षण का केंद्र बन रही हैं। मेले में दर्शक मूर्तियां खरीदने के साथ उनकी कारीगरी की प्रशंसा भी कर रहे हैं। 🌟 हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए सम्बंधित नगर निगम/नगर परिषद् और नगर पालिका क्षेत्र में प्रत्याशियों को एक ही जगह पर ‘नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ देने के लिए सिंगल विंडो ओपरेटिव सिस्टम स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो ओपरेटिव सिस्टम पर नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका, कोओपरेटिव सोसाइटी, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, जिला प्राथमिक सहकारी कृषि ग्रामीण बैंक, बिजली विभाग से सम्बंधित ‘नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ मिल सकेंगे। 🌟 State Informatics Officer, Sh Deepak Bansal cautioned that in today’s digital age, a single click can bring both opportunities & risks. With mobiles linked to online transactions, even a small mistake can cause financial loss. Stay alert while using social media platforms. Sh Bansal, while speaking at a workshop on ‘Safe Internet day’, said that the Ministry of Electronics and Information Technology, Government of India has launched a nationwide awareness campaign on February 11, 2025 with the theme of "Together for a Better Internet". He said that the campaign aims to promote responsible and safe internet usage among the citizens. To educate various internet users about safe online services, cyber hygiene and protection from cyber threats, with a special focus on children, women, and youth. आप सभी को हमारा पोस्ट पसंद आए तो शेयर करें और हमारे चैनल को फ़ॉलो करें और अधिक जानकारी ( अपडेट्स ) के लिए हमारे WhatsApp चैनल *`Mohsin Csc Nuh`* को फॉलो और अपने दोस्त ( ग्रुप ) में शेयर करे । *Join WhatsApp Chennal* *•┈┈•┈┈•⊰✿ https://whatsapp.com/channel/0029VaCyUEZLikgEzDkh3M2E ✿⊱•┈┈•┈┈•* 🌹 💐ㅤ    🌺 📤 *ˡᶦᵏᵉ ᶠᵒˡˡᵒʷ ˢᵗᵃᵗᵘˢ ˢʰᵃʳᵉ*

Comments