काम की राजनीति
January 30, 2025 at 03:29 PM
75 साल में कभी भी जनता के मुद्दों पर राजनीति नहीं हुई। एक पार्टी धर्म के नाम पर राजनीति करती थी, दूसरी पार्टी जाति के नाम पर राजनीति करती थी। किसी ने भी नहीं कहा कि मैं स्कूल-अस्पताल बनवा दूँगा, आप मुझे Vote दो। लेकिन हमने जो शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में काम किए वो किसी ने कभी नहीं किए थे, इसके बाद इन्होंने एक-दो बार धर्म-जाति की राजनीति करने की कोशिश की लेकिन वो यहाँ चली नहीं। -Arvind Kejriwal
👍 1

Comments