काम की राजनीति
3.9K subscribers
About काम की राजनीति
*चर्चा* के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Join Group for *Discussion* - https://chat.whatsapp.com/Coumiok6E0jLB1nn0nLJRG Follow the *Politics of Work* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va5kpmr1Hsq6EZCJto3f https://youtube.com/@satyaveerraika
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
दिल्ली से पुणे जा रहे Air India के विमान से पक्षी टकराया। पुणे में फ्लाइट उतरने के बाद इसका पता चला। जिसके बाद रिटर्न जर्नी को कैंसिल कर दिया गया। इंजीनियरों की टीम इसकी जांच कर रही है।
बांग्लादेश,चीन और पाकिस्तान के बीच तीन पक्षीय मीटिंग । मौजूदा हालात पर चर्चा । ग्लोबल समीकरण तेजी से बदल रहे हैं ।
मटियाबुर्ज में जुलूस में से सी पी आई (एम) पश्चिम बंगाल के सचिव मंडल के सदस्य तथा कोलकाता जिला के सचिव कल्लोल मजुमदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सांप्रदायिक दंगा के खिलाफ 'संविधान बचाओ देश बचाओ ' शांति और भाईचारा की रक्षा की पुकार पर बटतल्ला से रेल लाइन मोड़ तक जुलूस था।
भारत के राष्ट्रपति की क्षमादान की शक्ति किस अनुच्छेद से प्राप्त होती है?
तीन-चार साल में चीन का सौर ऊर्जा उत्पादन अमेरिका के सारे स्रोतों से होने वाले ऊर्जा उत्पादन से अधिक हो जायेगा.- इलोन मस्क

जम्मू-कश्मीर के सीएम Omar Abdullah ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं पंजाब में पानी नहीं जाने दूंगा। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, पहले हम जम्मू के लिए पानी का इस्तेमाल करेंगे, जम्मू में सूखे जैसी स्थिति है, पंजाब ने हमें तब पानी नहीं दिया जब हमें इसकी जरूरत थी।
भाजपा निगम पार्षदों के अधिकार छीन रही है! ➡️ MCD में "आप" की सरकार ने लगभग 1 करोड़ 55 लाख रुपये तक का पार्षद फंड सदन में पास कराया था। ➡️ भाजपा के सत्ता में आते ही पार्षद फंड घटाकर सिर्फ 25 लाख कर दिया गया! ❓क्या भाजपा चाहती है कि पार्षद जनता की समस्याएं न सुलझा पाएं? ❓पार्षदों के अधिकारों का हनन कर कौन-सी राजनीति की जा रही है? जब हर मोहल्ले, हर गली की समस्याएं जनता सबसे पहले पार्षद के पास लेकर आती है, तो फंड रोककर विकास कार्यों को क्यों बाधित किया जा रहा है? 📢 भाजपा को जवाब देना होगा — 👉 जब सदन में लगभग 1.55 करोड़ का बजट पास हो चुका था, तो अब पार्षदों को 25 लाख में कैसे काम करने को मजबूर किया जा रहा है? 👉 क्या ये जनता के साथ धोखा नहीं है? भाजपा को शर्म आनी चाहिए कि वो जनप्रतिनिधियों से काम छीनकर जनता के हक को मार रही है।
मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने जल योजना पर करी विशेष मीटिंग मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीटिंग कर "इंटीग्रेटेड स्टेट वॉटर प्लान" लागू करने का किया ऐलान। मुख्यमंत्री मान ने राज्य के 115 ब्लॉकों में भूजल की कमी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के दिए निर्देश। मीटिंग में ड्रिप सिंचाई, फसल डायवर्सिफिकेशन और सतही जल का उपयोग बढ़ाने की योजनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने घग्गर नदी के जल के पुनः उपयोग और ट्यूबवेल मीटरिंग जैसे कदमों को प्राथमिकता देने को कहा। जल प्रबंधन में निजी क्षेत्र और जन भागीदारी बढ़ाने के लिए CSR फंड का बेहतर उपयोग करने की योजना बनाई गई। "पानी बचाओ, पैसा कमाओ" योजना के तहत किसानों को जल बचत के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया।
ईरान ने अपने बैलिस्टिक मिसाइलों के जरिए इजराइल में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर हमला किया है। ईरान का कहना है कि यहाँ से इजरायली सेना को सॉफ्टवेयर और AI की सेवाएं दी जा रही थी। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इस बात से इंकार किया है।