▂▂▂▂श्री क्लासेस - नई दिशा▂▂▂▂
January 31, 2025 at 01:29 AM
आज का विचार अगर भारत ग़ुलाम नहीं हुआ होता तो भारत में वीवीआईपी संस्कृति भी नहीं होती। वीवीआईपी संस्कृति ने नेताओं और जनता के बीच खाई चौड़ी की है। यह कहने की बात है कि लोकतंत्र में नेता जनता के सेवक होते हैं। अधिकांश नेता खुद को जनता का शासक ही मानते हैं और उसी तरह बर्ताव करते हैं। कुंभ हादसा और उसके बाद मेन स्ट्रीम मीडिया में कवरेज बताता है कि तमाम सीमाओं के बाद भी अल्टरनेटिव मीडिया का क्यों तेज़ी से प्रसार हो रहा है । क्यों लोग न्यूज़/इंटरव्यू और बाक़ी चीज़ों के लिए यू ट्यूब की ओर जा रहे हैं ।
👍 4

Comments