▂▂▂▂श्री क्लासेस - नई दिशा▂▂▂▂
February 1, 2025 at 12:42 PM
✍"भारत की प्रगति का मूल आधार: शिक्षा और स्वास्थ्य वर्तमान बजट 2025 में आयकर में दी गई राहत स्वागतयोग्य कदम है, जो मध्यम वर्ग को कुछ सांस लेने का अवसर देगी। परंतु, देश के दो महत्वपूर्ण स्तंभों - शिक्षा और स्वास्थ्य - के लिए आवंटित बजट चिंता का विषय है। शिक्षा का 2.53% और स्वास्थ्य का 1.94% का बजट आवंटन हमारी विशाल जनसंख्या की आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं है। विकसित राष्ट्र बनने की हमारी महत्वाकांक्षा तभी साकार होगी जब: - शिक्षा का बजट कम से कम 10% हो - स्वास्थ्य का बजट न्यूनतम 5% हो स्वस्थ और शिक्षित नागरिक ही देश की वास्तविक संपत्ति हैं। जब तक हम इन क्षेत्रों में पर्याप्त निवेश नहीं करेंगे, तब तक 'विकसित भारत' का लक्ष्य अधूरा ही रहेगा। याद रखें - स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत!" श्री क्लासेस नई दिशा
👍 ❤️ 👆 6

Comments