▂▂▂▂श्री क्लासेस - नई दिशा▂▂▂▂
February 5, 2025 at 04:26 AM
♦️NIOS 1. माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश (10.12.2024) के अनुसार, 18 माह के D.El.Ed प्रशिक्षण (NIOS के माध्यम से) को मान्यता दी गई है। 2. BPSC द्वारा प्रकाशित परीक्षा परिणाम के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को 10 फरवरी 2025 सुबह 10 बजे तक दस्तावेज़ सत्यापन के लिए निर्धारित जिला शिक्षा कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है। 3. सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज़: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा निर्गत एडमिट कार्ड का मूल प्रिंट। BPSC द्वारा प्रकाशित परीक्षा परिणाम में उल्लिखित नाम एवं अन्य जानकारी। NIOS द्वारा जारी 18 माह के D.El.Ed प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र। BPSC पोर्टल से डाउनलोड आधार कार्ड एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र। आरक्षण का दावा करने वालों के लिए जाति प्रमाण पत्र। NCTE के दिशानिर्देशों के अनुसार D.El.Ed से संबंधित प्रमाण पत्र (10.08.2017 से पहले प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण)। 4. निर्धारित समय पर दस्तावेज़ सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को भविष्य में स्वीकृति नहीं दी जाएगी। 5. अधिक जानकारी के लिए state.bihar.gov.in/prdbihar पर जाने की सलाह दी गई है।
👌 1

Comments