धर्म, संस्कृति, रहस्य, ज्ञान, दर्शन ✍️🎯🙏
January 30, 2025 at 03:07 AM
प्रभु श्री राम जी का सुमिरन व दर्शन हनुमानजी ने अपने हृदय में किया व फिर सब वानर टोली में आत्मरूप से निवास कर रहे प्रभु श्री राम का दर्शन कर उनको नमन किया व उत्साह से बोले कि मेरा मन अत्यन्त हर्षित है, मुझे पूरा विश्वास है कि प्रभु कृपा से हम माता जानकी का पता लगा कर ही प्रभु के पास वापस जाएंगे, आप सब यहीं मेरी प्रतीक्षा करो, मैं माता जानकी की खोज करके बस यूं गया और युँ आया ।। *राम राम जी*।।
🙏
❤️
😮
8