धर्म, संस्कृति, रहस्य, ज्ञान, दर्शन ✍️🎯🙏
February 4, 2025 at 06:31 AM
#अध्यात्म_ज्ञान अध्यात्म ज्ञान कभी संसार का तिरस्कार नही करता, न ही उसे विकृत करता है । बल्कि इसे और सुखद बनाता है । इस ज्ञान को प्राप्त करके व्यक्ति अनेक सांसारिक कुण्ठाओं से मुक्त होकर इस जीवन को आनन्द से जीता हुआ आगे के जीवन को भी आनन्दमय बना सकता है । इस प्रकार विज्ञान एवं अध्यात्म इस जीव के दो पंख होते है । जिनके सहारे वह निर्विध्न अपनी उडान भरता है, एक का सहारा लेकर वह कभी अपने जीवन को सार्थक नही बना सकता । इसलिए भौतिक उन्नति के साथ उसका आध्यात्मिक विकास सर्वाधिक महत्वपूर्ण है अन्यथा वह उस पंगू की भांति है, जो एक ही टांग से दौड़ने का प्रयास करता है जो कभी सम्भव नही है । सुसंकृत व्यक्ति की पहचान भौतिक सांधनो से नही आँकी जा सकती है चाहे वह भौतिक साधनो से विपन्न ही क्यो न हो। इसलिए अध्यात्म ज्ञान को ही सृष्टि का सर्वोतिकृष्ट ज्ञान माना गया है, इसी कारण आज ऋषि मुनियों का अवतारों का तीर्थकर आदि का समाज मे वह स्थान है, जो किसी धनपति व नेताओ का नही है इनकी वाणी हजारो वर्षों से सुनी जा रही है, यह इस ज्ञान का महत्व है।
🙏 4

Comments