धर्म, संस्कृति, रहस्य, ज्ञान, दर्शन ✍️🎯🙏
February 8, 2025 at 03:23 AM
जैसे जैसे सुरसा माता ने हनुमानजी को अपना आहार बनने हेतु अपने मुख का आकार बढ़ाया वैसे वैसे हनुमानजी ने भी अपना रूप उससे दोगुना कर लिया। जैसे जैसे सुरसा का आकार बढ़ता रहा हनुमानजी ने तुरंत उससे अपने शरीर का दोगुना विस्तार करना शुरू कर दिया । अब सुरसा ने अपने शरीर का 100 योजन विस्तार कर लिया । हनुमानजी एक क्षण विचार किया तथा अब और विस्तार करने की बजाय प्रभु श्री राम के कार्य में विलंब न हो जाये यह विचार करके हनुमानजी ने अपना एकदम छोटा सा रूप धारण कर लिया । आज एकफर्शी व्रत है ।। *राम राम जी*।।
🙏
❤️
👍
😮
12