पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी
January 25, 2025 at 04:03 PM
भाग हिन्दू भाग, अफगानिस्तान से भागा, पाकिस्तान से भागा, बांग्लादेश से भागा, कश्मीर से भागा, मेवात से भागा , कैराना से भागा, अरे भाग "अभागे" भाग । पर भागते समय कोई " चीटी" नही मरे ये भी ध्यान रखना । वे मूर्तियां भी लेकर भाग जिनके भरोसे तूने कर्म छोड़ दिया पूरा जीवन उनकी पूजा की सुरक्षा और उन्नति के लिए । गीता लेकर भाग , जिसके भरोसे बैठा रहा तू , हाथ पर हाथ रख की जब जब धर्म की हानि होगी कोई तेरी रक्षा को आएगा । जागरण के ढोल मंजीरे लेकर भाग , जिन्हें रात रात भर बजाता रहा तू , की कोई शक्ति जाग जाय और तेरा कल्याण हो । भाग और भाग जब तक दुनिया का कोई कोना सुरक्षित हो। और हा मोदी जी जो CAA का कानून लाये है वो ऐसे ही कुछ अभागे लोगो हेतु ही लाये है जो पाकिस्तान ,अफगानिस्तान, बाग्लादेश में सताये हुए है कि वो आये भारत की पूण्य भूमि पर उनका स्वागत है *भारत माता की जय* ___________________ Follow the पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaaSx0uInlqJ2O8Y921P
👍 🙏 ❤️ 🎉 🪷 56

Comments