पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी
January 31, 2025 at 04:49 AM
वैसे तो लगभग सभी मुगल शासकों की अय्याशी के किस्से काफी मशहूर है लेकिन इतिहासकार यह मानते हैं कि इनमें से शाहजहां सबसे अय्याश और दुराचारी मुगल शासक था।
भारत के वामपंथी इतिहासकारों द्वारा अक्सर इस मुगल शासक को ताजमहल बनवाने वाले प्रेम के प्रतीक के तौर पर पेश किया जाता है, हालांकि वह उसकी अय्याशी के किस्सों को काफी चतुराई से छिपा लिया जाता है।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि "मुमताज महल" शाहजहां की ना तो पहली पत्नी थी और ना ही आखरी बल्कि वह शाहजहां की 7 पत्नियों में से चौथी पत्नी थी अर्थात मुमताज से पहले भी शाहजहां ने तीन शादियां कर रखी थी और मुमताज के बाद भी उसने तीन शादियां और की।
शाहजहां खुद भी मुमताज का पहला पति नहीं था। मुमताज महल का पहला पति शाहजहां की सेना में एक सूबेदार था जीसकी हत्या कर के शाहजहां ने मुमताज से विवाह किया था।
इन 7 पत्नियों के अलावा भी शाहजहां के पास 8000 औरतों का एक हरम था जिसे वह अपनी अय्याशी पूरी करने के उपयोग में लाता था।
जिस मुमताज और शाहजहां की प्रेम की कसीदे पढ़े जाते हैं वह मुमताज महल अपने ही 14 में बच्चे को जन्म देते समय अत्यधिक कमजोरी के कारण मौत के मुंह में चली गई थी।
मुमताज की मौत के 1 हफ्ते के भीतर ही शाहजहां ने उसकी बहन फरजाना से निकाह कर लिया जिसे उसने पहले से ही रखैल बना कर रखा था और उसके साथ उसका एक बच्चा भी था।हालांकि सबसे भयावह बात, जिस पर कई इतिहासकारों ने प्रकाश डाला है वह यह है की शाहजहां ने मुमताज की मौत के बाद अपनी खुद की बेटी जहांआरा के साथ जबरदस्ती संभोग करने लाग जो इतिहासकार बताते हैं की हूबहू मुमताज महल तरह दिखती थी। शाहजहां कई बार मुमताज की भाई की पत्नी के साथ भी बलात्कार किया करता था जिसमें उसकी बेटी जहांआरा भी उसका साथ देती थी।
अपने खुद की बेटी के साथ अपने दुष्कर्म को उचित ठहराते हुए ,शाहजहां उस हदीस का हवाला देता था जिसके अनुसार "एक माली को अपने द्वारा लगाए गए पेड़ों के फल खाने का अधिकार है"।
धन्यवाद ।। आभार
🖋️━━━━✧👁️✧━━━ 🔗
Follow the पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaaSx0uInlqJ2O8Y921P
👍
🙏
😮
⚔️
✔️
❤️
🎉
👌
😁
😂
52