हमारा इतिहास ✊🇮🇳⚖️
February 12, 2025 at 01:34 PM
*“ भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पतं के बीच में मुहम्मद फ़ारूक़ चिश्ती।* *“ मुहम्मद फ़ारूक़ चिश्ती जंग ए आज़ादी के एक निडर वा बड़े नायक थे और 1952 में पहली बार विधायक चुने गए और 1968 तक लगातार चार बार विधायक चुने गए।* *“ ये वो हिस्सेदारी थी जो हमारे आबा अजदाद ने कुर्बानियां देकर हासिल की थी जिसको आज ये कौम गली के नुक्कड़ों पर हंसी मज़ाक के ठट्ठे वा सोशल मीडिया पर मुजरा करके गवा रही है।* ✊🇮🇳⚖️
❤️ 👍 💯 20

Comments