हमारा इतिहास ✊🇮🇳⚖️
15.0K subscribers
About हमारा इतिहास ✊🇮🇳⚖️
ये चैनल जिसका नाम "हमारा इतिहास" ✊🇮🇳⚖️ है ये मुसलमानों की बीती तारीखों पर और भारत देश के उन मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों पर है जिन्होंने 1857 की क्रांति से लेकर 1947 तक भारत देश की आज़ादी में अपनी जान और माल से योगदान दिया, ये चैनल तारीखों को ज़िंदा करने वा कौम को बेदार करने के लिए है। ए लोगो याद रखना सुल्तान सलाउद्दीन अय्यूबी फरमाते हैं जो कौम अपनी तारीखें भूल जाती है वो कौम ज़माने में ज़लील वा रुसवा होकर बर्बाद हो जाती है। जिसने अपनी तारीखें भूली उसने अपना वजूद खोया। तारीखें कौम में जोश, बेदारी वा बहादुरी पैदा करती हैं। तारीखें कौमों को ज़िंदा रखती हैं। बहादुरों की तारीखें पड़कर बहादुर पैदा होते हैं नाचने या गाने वाले नही। ( हमारा इतिहास ) ✊🇮🇳⚖️ ( अलतमश रज़ा खान, उत्तर प्रदेश, बरेली शरीफ ) 6397753785 ☎️
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
`( हमारा इतिहास )` ✊🇮🇳⚖️ *◇•• 🕋 उम्मत का महीना* 🕋•◇* *⚘ बरकत ए रमज़ान ⚘* •─────༻❁༺─────• *🔥अज़ाब से छुटकारे के अस्बाब :* *📃👉 मदीना 8 :* एक शख्स को देखा कि वोह मुसल्मानों से गुफ़्तुगू करना चाहता है लेकिन कोई उस को मुंह नहीं लगाता तो सि-लए रेहमी ( या ' नी रिश्तेदारों से हुस्ने सुलूक करने की नेकी ) ने मुमिनीन से कहा कि तुम इस से बातचीत करो । तो मुसल्मानों ने उस से बात करना शुरूअ की । ■➞ *मदीना 9 :* एक शख्स के जिस्म और चेहरे की तरफ़ आग बढ़ रही है और वोह अपने हाथ से बचा रहा है तो उस का स-दका आ गया और उस के आगे ढाल बन गया और उस के सर पर साया फ़िगन हो गया। ■➞ *मदीना 10 :* एक शख्स को ज़बानिया ( या ' नी अज़ाब के मख्सूस फ़िरिश्तों ) ने चारों तरफ से घेर लिया लेकिन उस का नेकी का हुक्म करने और बुराई से मन्अ करने की नेकी आई ) और उस ने उसे बचा लिया और रहमत के फ़िरिश्तों के हवाले कर दिया। ■➞ *मदीना 11 :* एक शख्स को देखा जो घुटनों के बल बैठा है लेकिन उस के और अल्लाह तआला के दरमियान हिजाब ( या ' नी पर्दा ) है मगर उस का हुस्ने अख़्लाक़ आया इस ( नेकी ) ने उस को बचा लिया और अल्लाह तआला से मिला | दिया। ■➞ *मदीना 12 :* एक शख्स को उस का आ'माल नामा उल्टे हाथ में दिया जाने लगा तो उस का खौफेखुदा आ गया और ( इस अज़ीम नेकी की बरकत से ) उस का नामए । आ'माल सीधे हाथ में दे दिया गया। `( हमारा इतिहास )` ✊🇮🇳⚖️

*🌹Hadees e paak🌹* ◉➻═════════════➻ *📜 नबी करीम ﷺ ने फ़रमाया:🌎जो शख्स दुनिया से दिल न लगाएगा, उस पर मुसीबतें आसान हो जायेगी।* *(📕शोअबुल ईमान 10623)* `“ सच्चा इस्लाम और उसकी बातें “` `( हमारा इतिहास )` ✊🇮🇳⚖️

*★ इल्म सीखना हर मर्द औरत पर फर्ज़ है ★* *“ अच्छी बात फैलाना सदका ए जारिया है सवाब की नियत से सभी भाई इन पोस्ट को दूसरें भाइयों तक भी पहुंचाएं और अपने नाम ए अमाल में नेकियां बढ़ाएं।* ✊🇮🇳⚖️
`( हमारा इतिहास )` ✊🇮🇳⚖️ *◇•• 🕋 उम्मत का महीना* 🕋•◇* *⚘ बरकत ए रमज़ान ⚘* •─────༻❁༺─────• *🔥अज़ाब से छुटकारे के अस्बाब :* *📃👉 मदीना 3 :* एक शख्स को शयातीन ने घेर लिया लेकिन जिक्रुल्लाह ( करने की नेकी ने ) उसे बचा लिया। ■➞ *मदीना 4 :* एक शख्स को अज़ाब के फ़िरिश्तों ने घेर लिया लेकिन उसे ( उस की ) नमाज़ ने बचा लिया। ■➞ *मदीना 5 :* एक शख्स को देखा कि प्यास की शिद्दत से ज़बान निकाले हुए था और एक हौज़ पर पानी पीने जाता था । मगर लौटा दिया जाता था कि इतने में उस के रोजे आ । गए ( और इस नेकी ने ) उस को सैराब कर दिया। ■➞ *मदीना 6 :* एक शख्स को देखा कि जहां अम्बियाए किराम , عَلَيْهِمُ السَّلاَم हल्के बनाए हुए तशरीफ़ फ़रमा थे , वहां उन के पास जाना चाहता था लेकिन धुत्कार दिया जाता था कि इतने में उस का गुस्ले जनाबत ) आया और ( उस नेकी ने ) उस को मेरे पास बिठा दिया। ■➞ *मदीना 7 :* एक शख्स को देखा कि उस के आगे पीछे , दाएं बाएं , । ऊपर नीचे अंधेरा ही अंधेरा है और वोह उस अंधेरे में हैरान व परेशान है तो उस के हज व उम्मह आ गए और ( इन नेकियों ने ) उस को अंधेरे से निकाल कर रौशनी में पहुंचा दिया। *📜 फ़ज़ाइले रमज़ान, सफह 45,📕*

*★ ईमानदार बिजनेसमैन ★* *“ अल्लाह के रसूल ( ﷺ ) ने फरमाया “* *“सच्चा और अमानत दार ताजिर ( क़यामत के दिन ) नबियों, सिद्दीक़ीन और शहीदों के साथ होगा।* *📓( जामे तिर्मिज़ी हदीस न. 1209 )* *" सच्चा इस्लाम और उसकी बातें “* `( हमारा इतिहास )` ✊🇮🇳⚖️
`( हमारा इतिहास )` ✊🇮🇳⚖️ *◇•• 🕋 उम्मत का महीना* 🕋•◇* *⚘ बरकत ए रमज़ान ⚘* •─────༻❁༺─────• *🔥अज़ाब से छुटकारे के अस्बाब “* *📃👉मीठे मीठे इस्लामी भाइयो जब अल्लाह रहमत करने पर आता है तो यूं भी सबब बनाता है कि किसी एक अमल को अपनी बारगाह में शरफ़े कबूलिय्यत अता फ़रमा देता है और फिर इसी के बाइस उस पर रह़मतों की बारिश कर देता है । लिहाजा अब एक हृदीसे - मुबारक पेश की जाती है जिस में मुतअद्दद ऐसे लोगों का बयान - किया गया है कि वोह किसी न किसी नेकी के सबब अल्लाह तआला की गरिफ्त से बच गए और रहूमते खुदावन्दी ने उन्हें अपनी आगोश में ले लिया।* ■➞ चुनान्चे हज़रते सय्यिदुना अब्दुर्रहमान बिन समूरा رضی اللہ تعالی عنہ से रिवायत है , एक बार हुजूरे अकरम , नूरे मुजस्सम , शाहे बनी आदम , नबिय्ये मोहतरम , रसूले मोहूतशम ﷺ तशरीफ़ लाए और इर्शाद फ़रमाया आज रात मैंने एक अजीब ख्वाब देखा कि ■➞ *मदीना 1 :* एक शख्स की रूह क़ब्ज़ करने के लिये मलकुल मौत तशरीफ़ लाए लेकिन उस का मां बाप की इताअत करना सामने आ गया और वोह बच गया। ■➞ *मदीना 2 :* एक शख्स पर अज़ाबे क़ब्र छा गया लेकिन उस के वुजू ( की नेकी ) ने उसे बचा लिया। *📜 फ़ज़ाइले रमज़ान, सफह 44,📕*

*“ तस्वीर में दिख रहे ये दोनों इंसान अपने वक्त में भारत के सबसे लंबे क़द के इंसान थे, जो कश्मीर के रहने वाले थे।* *“ तस्वीर 1903 के दिल्ली दरबार की है।* ✊🇮🇳⚖️

*◇•• 🕋 उम्मत का महीना* 🕋•◇* *⚘ बरकत ए रमज़ान ⚘* •─────༻❁༺─────• *🔥अज़ाब से छुटकारे के अस्बाब :* ■➞ *मदीना 13 :* एक शख्स की नेकियों का वज़्न हल्का रहा मगर उस की सखावत आ गई और नेकियों का वज़न बढ़ गया । ■➞ *मदीना 14 :* एक शख्स जहन्नम के कनारे पर खड़ा था मगर उस का खौफेखुदा आ गया और वोह बच गया । ■➞ *मदीना 15 :* एक शख्स जहन्नम में गिर गया लेकिन उस के खौफे खुदा में बहाए हुए आंसू आ गए और ( इन आंसूओं की बरकत से ) वोह बच गया। ■➞ *मदीना 16 :* एक शख्स पुल सिरात पर खड़ा था और टेहनी की तरह लरज़ रहा था लेकिन उस का अल्लाह के साथ हुस्ने जन ( या ' नी अल्लाह पाक से अच्छा गुमान कि वोह रहमत ही करेगा ) आया और ( इस नेकी ने ) उसे बचा लिया और वोह पुल सिरात से गुज़र गया। ■➞ *मदीना 17 :* एक शख्स पुल सिरात पर घिसट घिसट कर चल रहा था कि उस का मुझ पर दुरदे पाक पढ़ना आ गया और ( इस नेकी ने ) उस को खड़ा कर के पुल सिरात पार करवा दिया। *📜 फ़ज़ाइले रमज़ान, सफह 46,📕* `“ सच्चा इस्लाम और उसकी बातें “` `( हमारा इतिहास )` ✊🇮🇳⚖️
*★ रसूल अल्लाह ( ﷺ ) ने फ़रमाया ★* *“ बेशक अल्लाह तआला ने किसी चीज़ को हराम करार दिया तो उस की क़ीमत (यानी ख़रीदने और बेचने) को भी हराम करार दिया है।* *📓(सुनन दार कुतनी 2815)* *" सच्चा इस्लाम और उसकी बातें “* `( हमारा इतिहास )` ✊🇮🇳⚖️