अमृत कथा
February 2, 2025 at 02:11 AM
राधे - राधे ॥ आज का भगवद् चिन्तन ॥
02 - 02 - 2025
🪷 || गलतियाँ स्वीकारना सीखें || 🪷
🕉️ किसी गलती छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेना उससे बड़ी गलती है। गलती हो जाना मानव जीवन का स्वभाव है पर गलती को छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेने की अपेक्षा उसे विनम्रतापूर्वक स्वीकार करना जीवन का एक श्रेष्ठ गुण भी है। गलती छुपाओ नहीं अपितु गलती सुधारो। जब आप झूठ का सहारा लेकर किसी गलती को छुपाने का प्रयास करते हैं तो आप अपने जीवन में सुधार की सम्भावनाओं को भी कम कर देते हैं।
🕉️ यदि आपको एक बार झूठ बोलने की आदत पड़ जाती है तो फिर सच बोलने में भी कठिनाई होगी। झूठ से बचने का प्रयास करो और प्रयास करो उस सत्य से भी बचने का जो किसी के लिए पीड़ा का कारण बन जाता है। जो सत्य किसी के लिए लज्जा का कारण और किसी के लिए आत्मग्लानि का कारण बन जाए वह सत्य भी शुभ नहीं है। अपने से हुई गलती की स्वीकारोक्ति आपको दूसरों की नजरों में क्षमा का पात्र भी बना देती है।
🇮🇳🌹🙏🏻 *🕉️ जय श्री बजरंगबली*🙏🏻🌹🇮🇳
🙏
👍
3