
Departmental Updates & Online Work By Rajeev Chaudhary
March 1, 2025 at 04:50 AM
राजस्थान सरकार
कार्यालय परियोजना निदेशक, राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (राजस्थान राज्य स्वास्थ्य आश्वासन एजेंसी)
वित्त भवन,डी-ब्लॉक,द्वितीय तल,जनपथ,ज्योति नगर,जयपुर
वेबसाइट:https://www.rghs.rajasthan.gov.in
ईमेल:[email protected]
फोन:0141-2744570
संख्या:-F1(250)RGHS/अस्पताल कर्मचारी पत्राचार/24-25
दिनांक:-
परिशिष्ट
(संदर्भ: लाइव फोटो की छूट के लिए दिशा-निर्देशों हेतु RGHS आदेश दिनांक 16.01.2025)
उपर्युक्त के संदर्भ में कृपया लाइव फोटो की छूट के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश नीचे देखें:
•RGHS लाभार्थी की ओर से अस्पताल के द्वारा प्रस्तुत OPD लाइव फोटो छूट पत्र दिनांक 16.01.2025 से अधिकतम एक वर्ष की अवधि के लिए जारी किया जा सकता है(संस्तुति/जारी करने की तिथि से एक साल तक हेतु)।
•ओपीडी लाइव फोटो छूट पत्र अनुरोध उसी अस्पताल के द्वारा ही प्रस्तुत किया जाएगा जो यह छूट पत्र जारी कर रहा है।ये उपचार करने वाले चिकित्सक और उस निजी सूचीबद्ध अस्पताल के संस्थान प्रमुख/यूनिट प्रमुख के द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित होना चाहिए ।
•ओपीडी लाइव फोटो छूट पत्र को प्रासंगिक दस्तावेजों जैसे कि पिछली चिकित्सा जांच रिपोर्ट और डिस्चार्ज सारांश यदि कोई हो/लाइव फोटो की छूट की आवश्यकता के लिए कोई अन्य औचित्यपूर्ण दस्तावेज के द्वारा समर्थित होना चाहिए।
शुद्धिपत्र:आर जी एच एस आदेश दिनांक 16.01.2025 की तीसरी पंक्ति में उल्लिखित तिथि को 28 नवंबर 25 के बजाय 28 नवंबर 24 पढ़ा जाए।सभी हितधारक कृपया इसके लिए ध्यान दें।
(शिप्रा विक्रम) परियोजना निदेशक,आर.जी.एच. एस.,जयपुर।
हस्ताक्षर वैध
शिप्रा विक्रम के द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित पदनाम परियोजना निदेशक दिनांक: 2025.01 22/143:13 IST
कारण:स्वीकृत
संदर्भ संख्या: 13139653