
Departmental Updates & Online Work By Rajeev Chaudhary
March 1, 2025 at 04:52 AM
*प्रश्न:-दि. 9.10.23 से दि. 9.10.25 तक की परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण की अवधि में कितने कितने दिनों का आकस्मिक अवकाश (CL) वर्षवार देय है?*
उत्तर:- यदि कैलेंडर वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक वाला लागू है तो वर्ष 2023 में दो पूर्ण माह ही शेष होने से 2.5 CL;वर्ष 2024 में 15 CL;वर्ष 2025 में नौ पूर्ण माह होने से उनके लिए 11.25 CL (किन्तु इसमें से .25 नियमानुसार नहीं ली जा सकती है अतः इसमें से 11 दिन की CL का उपभोग ही किया जा सकता है)।ये आकस्मिक अवकाश राजस्थान सिविल (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 की सम्बन्धित अनुसूची के अनुसार देय हैं और इस अवधि में राजस्थान सेवा नियम,1951 के खण्ड 2 के परिशिष्ट 1 वाले आकस्मिक अवकाश,क्षतिपूर्ति आकस्मिक अवकाश के नियम लागू नहीं होते हैं। इसके बाद में नियमित करने की तिथि से RSR,1951 के खण्ड 2 के परिशिष्ट 1 में दिए गए आकस्मिक अवकाश तथा क्षतिपूर्ति आकस्मिक अवकाश के निर्देश लागू होते हैं और इनके अनुसार 31.12.25 तक हेतु 4 दिन की CL ही और देय होंगी (वार्षिक सीमा 15 दिन की होने के कारण से)।
यदि शैक्षणिक सत्र 1.7 से 30.6 वाला लागू है तो राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन)नियम,2017 की सम्बन्धित अनुसूची के अनुसार 2023-24 में आठ पूर्ण माह हेतु 12 CL;2024-25 में 30.6.25 तक हेतु 15 CL देय होंगी।2025-26 में पूर्ण तीन माह हेतु 3.75 CL (1.7.25 से 8.10.25 तक) देय होंगी(इसमें से 3.5 CL का उपभोग ही नियमानुसार किया जा सकता है और शेष .25 का उपभोग नहीं कर सकते हैं)। इसके बाद में नियमित होने की तिथि से RSR,1951 के खण्ड 2 के परिशिष्ट 1 में दिए गए आकस्मिक के निर्देशों के अनुसार 30.6.26 तक की शेष अवधि के लिए 11.5 दिन की CL ही और देय होंगी (एक शिक्षा सत्र में अधिकतम 15 CL देय होने की सीमा के कारण से)। बाबू लाल नाई,सेवानिवृत्त लेखाधिकारी,राजस्थान सरकार।