
Karmyogi
February 25, 2025 at 11:54 AM
खबर जोरदार है...
अवैध घुसपैठियों के मामले में कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों का विरोध बाकी बचे लोगों ओर उनके परिवारों को कितना भारी पड़ गया है.. यह आने वाले समय में पता लग जाएगा.
दो बार सैन्य विमान से भारत के अवैध घुसपैठियों को भारत भेजने के बाद जब अमेरिका की भारत के विपक्ष ने बहुत तगड़ी आलोचना की और भारत सरकार ने भी अमेरिका के सामने मुद्दा उठाया।
तब अमेरिका तमाम देशों के घुसपैठियों को जिसमें भारत, वियतनाम, चीन, ईरान, पाकिस्तान आदि देशों के हैं उन सबको पनामा, ग्वाटेमाला और मेक्सिको ले जाकर छोड़ रहा है।
अब वहां मुफ्त में बंधूवा मजदूरी करें और पनामा नहर विस्तार में सहयोग करें,,,,,, ये सही भी है..अवैध घुसपैठियों का बेहतर इलाज यही है। वहां की सरकारों के साथ अमेरिका का समझौता हो गया है.. वहां उन्हें अस्थाई जेलों में कैद किया गया है।
उसके बाद अमेरिकी सरकार ने संबंधित देशों को कह दिया है और उन घुसपैटियों के परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है कि आप इनको यहां से जैसे चाहे वैसे फूल-मालाएं पहना कर ले जा सकते हैं...
अब अमेरिका किसी भी देश में घुसपैठियों को अपने विमान से अपना पैसा खर्च करके नहीं भेजेगा बल्कि उन्हें ग्वाटेमाला, मैक्सिको और पनामा में छोड़ देगा जहां वो मुफ्त में पनामा नहर खुदाई करेंगे।
सही सलामत घर वापसी हो रही थी। उसकी खुशी मनाने की जगह विपक्ष अमेरिका ओर मोदी सरकार को कोस रहे थे जबकि लोगो को पता है मोदी है तो लोग विदेशों से सही सलामत ओर जीवित लौट रहे थे। ये कतर में फांसी की सजा पा चुके नौ सैनिक के बारे में नहीं बताते। कांग्रेस से एक सबरजीत जिंदा नहीं लाया गया।
कुत्तों... को घी हजम न होना था..ना हुआ,
अमेरिका घुसपैठियों को घर तक छोड़कर जा रहा था तो पेट में दर्द था..अब अमेरिका ने घुसपैठियों को पनामा, ग्वाटेमाला, मैक्सिको की जेल में डाल दिया। बाद में इनके पैरों में चिप फिट करके मजदूरी पर लगाया जायेगा और इनकी चिप से निगरानी की जाएगी ताकि ये लोग भाग ना सकें।
तो भाऊ जिनके परिवार वाले अमेरिका से वापस नहीं आए हैं, अब वो खुद पनामा, ग्वाटेमाला, मैक्सिको जाकर अपने पैसे खर्च करके अपनों को छुड़ा लाएं या राहुल, सोनिया, प्रियंका या अन्य विपक्षी दल जिनको हथकड़ियों पर एतराज था अब अपना पैसा खर्च करके वहां पर फंसे अवैध भारतीयों को छुड़ाकर ले और उनके परिवार वालों को सौंप दें.
ज़मीन तो पहले ही बिक ही गई थी.. अब विपक्ष ने रिटर्न टिकट का खर्च भी गले पड़वा दिया। इसका श्रेय जाता है, भारत के विपक्ष को और हथकड़ियों वाले पोस्ट करने वालों को...
बोलो मुर्खाधिराज pappu बाबा की जय...

👍
😂
❤️
🙏
💯
🕉️
😢
🤓
36