Karmyogi
Karmyogi
February 26, 2025 at 06:44 AM
कृतज्ञ राष्ट्र का नमन ................. हमारे वीर..... हमारे सावरकर..........भारत रत्न के सच्चे अधिकारी वो सावरकर जो भारत की भूमि का अभिनन्दन है वो सावरकर जो वीरों के मस्तक का भी चन्दन है वो सावरकर जिनको दो आजीवन कारावास मिले वो सावरकर जिनकी पुस्तक से अंग्रेजी देश हिले जिसने वर्षों सही यातना पर सम्मान नहीं त्यागा जो कोल्हू में जुता रहा लेकिन अभिमान नहीं त्यागा जिसने पहली चोट करी थी हिन्दूहित हत्यारों पर जिसकी गाथा लिखी पड़ी है जेलों की दीवारों पर वो सावरकर जिसने रक्खी प्रथम होलिका वस्त्रों की उसने ही तो त्याग अहिंसा बात बताई अस्त्रों की धर्मचक्र सावरकर का ही भारत की भी शान बना लगा तिरंगे पर ये ही और भारत की पहचान बना वो सावरकर जिसके आगे वीर लगाया जाता है वो सावरकर जिनको सबसे धीर बताया जाता है अंग्रेजों से पीछा छूटा पर चमचे सरदार हुए सावरकर को वर्षों तक फिर से कारागार हुए एक मात्र सावरकर ने दो टुकड़ों का प्रतिरोध किया यही एक कारण है जिसका अबतक है प्रतिशोध लिया भारत के अस्तित्व पे ही जो एक तमाचा बन बैठा कैसे नहरू उड़ा कबूतर देश का चाचा बन बैठा जिसके कारण खोया तिब्बत और आधा कश्मीर गया जिसके कारण भगत सिंह और शेखर जैसा वीर गया वो जिसने निज हित में बोस का भी प्रतिकार किया वो जिसने पटेल के हक़ को भरी सभा में मार लिया खुद को भारत रत्न दे लिया यूँ सत्ता का पान किया नहरु की संतानों ने कब वीरों का सम्मान किया जो इनके गुणगान करे ये केवल उसके प्यारे हैं ये दोषी धर्म धरा के हैं, हिन्दू हित के हत्यारे हैं पूज्य वीर स्वातंत्र्य के हैं अंग्रेजो के हमराज नहीं सावरकर गद्दारों की तारीफ़ों के मोहताज़ नहीं
Image from Karmyogi: कृतज्ञ राष्ट्र का नमन .................  हमारे वीर..... हमारे सावरकर.....
🙏 ❤️ 👍 🌹 🕉️ 😮 🚩 🪷 🫡 51

Comments