Shrinathji nitya darshan
Shrinathji nitya darshan
February 20, 2025 at 06:12 AM
व्रज - फाल्गुन कृष्ण सप्तमी Thursday, 20 February 2025 राजभोग दर्शन – कीर्तन – (राग : धनाश्री/आशावरी) धनिधनि नंदजसुमति हो धन्य श्री गोकुलगाम l धन्य कुंवर दोऊ लाडिले बल मोहन जाको नाम ll छबीले हो ललना ll 1 ll श्री वल्लभ राजकुमार छबीले l श्री गिरिवरधारी लाल छबीले l तुम या गोकुल के चंद, छबीले हो ललना l सखा नाम ले बोलियो सुबल तोक श्रीदाम l श्रवन सुनत सब धाईयो बोलत सुन्दरश्याम ll छबीले हो ललना ll 2 ll भेख विचित्र बनाईयो, भूषन वसन शिंगार l मंदिर ते सब सजि चले बालिक बन बनवारि ll छबीले हो ललना ll 3 ll गिरिवरधर अति रसभरे मुरली मधुर बजाय l श्रवन सुनत सब व्रजवधु जहां तहां ते चली धाय ll छबीले हो ललना ll 4 ll....अपूर्ण साज – प्रातः धरायी पिछवाई राजभोग में बड़ी कर (हटा) दी जाती है और सफ़ेद मलमल की सादी पिछवाई धरायी जाती है जिसके ऊपर उत्सव होने के कारण गुलाल, चन्दन से भारी खेल किया जाता है. गादी, तकिया एवं चरणचौकी पर सफ़ेद बिछावट की जाती है. वस्त्र व श्रृंगार – वस्त्र व श्रृंगार ऊपर वर्णित ही रहते हैं. सभी वस्त्रों पर अबीर, गुलाल आदि को छांटकर कलात्मक रूप से खेल किया जाता है. प्रभु के कपोल पर भी गुलाल, अबीर लगाये जाते हैं. आज राजभोग दर्शन में पोटली से गुलाल उड़ायी जाती है. 🌸🌼🌸🌼🌸🌼🌸🌼🌸🌼🌸🌼 संध्या-आरती दर्शन उपरांत श्रीमस्तक व श्रीकंठ के आभरण बड़े किये जाते हैं शयन समय श्रीमस्तक पर सुनहरी लूम-तुर्रा धराये जाते हैं. 🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞 Facebook Page: https://m.facebook.com/Shreenathjinitydarshan/ Instagram Account https://instagram.com/shreenathji__nity_darshan YouTube channel https://youtube.com/@shreenathji_nitya_darshan?si=Q-O_OOLKDovsuK2S WhatsApp channel https://whatsapp.com/channel/0029Va9SrMw3AzNUdJyRmS2V 🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞  
🙏 ❤️ 🙇‍♀️ 🌹 🎉 🙇 64

Comments