हमारा इतिहास ✊🇮🇳⚖️
February 27, 2025 at 02:01 PM
*◇•• 🕋 उम्मत का महीना* 🕋•◇*
*⚘ बरकत ए रमज़ान ⚘*
•─────༻❁༺─────•
*🔥अज़ाब से छुटकारे के अस्बाब :*
■➞ *मदीना 13 :* एक शख्स की नेकियों का वज़्न हल्का रहा मगर उस की सखावत आ गई और नेकियों का वज़न बढ़ गया ।
■➞ *मदीना 14 :* एक शख्स जहन्नम के कनारे पर खड़ा था मगर उस का खौफेखुदा आ गया और वोह बच गया ।
■➞ *मदीना 15 :* एक शख्स जहन्नम में गिर गया लेकिन उस के खौफे खुदा में बहाए हुए आंसू आ गए और ( इन आंसूओं की बरकत से ) वोह बच गया।
■➞ *मदीना 16 :* एक शख्स पुल सिरात पर खड़ा था और टेहनी की तरह लरज़ रहा था लेकिन उस का अल्लाह के साथ हुस्ने जन ( या ' नी अल्लाह पाक से अच्छा गुमान कि वोह रहमत ही करेगा ) आया और ( इस नेकी ने ) उसे बचा लिया और वोह पुल सिरात से गुज़र गया।
■➞ *मदीना 17 :* एक शख्स पुल सिरात पर घिसट घिसट कर चल रहा था कि उस का मुझ पर दुरदे पाक पढ़ना आ गया और ( इस नेकी ने ) उस को खड़ा कर के पुल सिरात पार करवा दिया।
*📜 फ़ज़ाइले रमज़ान, सफह 46,📕*
`“ सच्चा इस्लाम और उसकी बातें “`
`( हमारा इतिहास )` ✊🇮🇳⚖️
❤️
🤲
👍
😢
14