हमारा इतिहास ✊🇮🇳⚖️
February 27, 2025 at 02:08 PM
`( हमारा इतिहास )` ✊🇮🇳⚖️
*◇•• 🕋 उम्मत का महीना* 🕋•◇*
*⚘ बरकत ए रमज़ान ⚘*
•─────༻❁༺─────•
*🔥अज़ाब से छुटकारे के अस्बाब :*
*📃👉 मदीना 8 :* एक शख्स को देखा कि वोह मुसल्मानों से गुफ़्तुगू करना चाहता है लेकिन कोई उस को मुंह नहीं लगाता तो सि-लए रेहमी ( या ' नी रिश्तेदारों से हुस्ने सुलूक करने की नेकी ) ने मुमिनीन से कहा कि तुम इस से बातचीत करो । तो मुसल्मानों ने उस से बात करना शुरूअ की ।
■➞ *मदीना 9 :* एक शख्स के जिस्म और चेहरे की तरफ़ आग बढ़ रही है और वोह अपने हाथ से बचा रहा है तो उस का स-दका आ गया और उस के आगे ढाल बन गया और उस के सर पर साया फ़िगन हो गया।
■➞ *मदीना 10 :* एक शख्स को ज़बानिया ( या ' नी अज़ाब के मख्सूस फ़िरिश्तों ) ने चारों तरफ से घेर लिया लेकिन उस का नेकी का हुक्म करने और बुराई से मन्अ करने की नेकी आई ) और उस ने उसे बचा लिया और रहमत के फ़िरिश्तों के हवाले कर दिया।
■➞ *मदीना 11 :* एक शख्स को देखा जो घुटनों के बल बैठा है लेकिन उस के और अल्लाह तआला के दरमियान हिजाब ( या ' नी पर्दा ) है मगर उस का हुस्ने अख़्लाक़ आया इस ( नेकी ) ने उस को बचा लिया और अल्लाह तआला से मिला | दिया।
■➞ *मदीना 12 :* एक शख्स को उस का आ'माल नामा उल्टे हाथ में दिया जाने लगा तो उस का खौफेखुदा आ गया और ( इस अज़ीम नेकी की बरकत से ) उस का नामए । आ'माल सीधे हाथ में दे दिया गया।
`( हमारा इतिहास )` ✊🇮🇳⚖️

❤️
🇸🇦
😂
12