हमारा इतिहास ✊🇮🇳⚖️
February 27, 2025 at 02:11 PM
`( हमारा इतिहास )` ✊🇮🇳⚖️ *◇•• 🕋 उम्मत का महीना* 🕋•◇* *⚘ बरकत ए रमज़ान ⚘* •─────༻❁༺─────• *🔥अज़ाब से छुटकारे के अस्बाब :* *📃👉 मदीना 3 :* एक शख्स को शयातीन ने घेर लिया लेकिन जिक्रुल्लाह ( करने की नेकी ने ) उसे बचा लिया। ■➞ *मदीना 4 :* एक शख्स को अज़ाब के फ़िरिश्तों ने घेर लिया लेकिन उसे ( उस की ) नमाज़ ने बचा लिया। ■➞ *मदीना 5 :* एक शख्स को देखा कि प्यास की शिद्दत से ज़बान निकाले हुए था और एक हौज़ पर पानी पीने जाता था । मगर लौटा दिया जाता था कि इतने में उस के रोजे आ । गए ( और इस नेकी ने ) उस को सैराब कर दिया। ■➞ *मदीना 6 :* एक शख्स को देखा कि जहां अम्बियाए किराम , عَلَيْهِمُ السَّلاَم हल्के बनाए हुए तशरीफ़ फ़रमा थे , वहां उन के पास जाना चाहता था लेकिन धुत्कार दिया जाता था कि इतने में उस का गुस्ले जनाबत ) आया और ( उस नेकी ने ) उस को मेरे पास बिठा दिया। ■➞ *मदीना 7 :* एक शख्स को देखा कि उस के आगे पीछे , दाएं बाएं , । ऊपर नीचे अंधेरा ही अंधेरा है और वोह उस अंधेरे में हैरान व परेशान है तो उस के हज व उम्मह आ गए और ( इन नेकियों ने ) उस को अंधेरे से निकाल कर रौशनी में पहुंचा दिया। *📜 फ़ज़ाइले रमज़ान, सफह 45,📕*
Image from हमारा इतिहास ✊🇮🇳⚖️: `( हमारा इतिहास )` ✊🇮🇳⚖️      *◇••  🕋 उम्मत का महीना* 🕋•◇*        ...
❤️ 💚 💝 😂 15

Comments