हमारा इतिहास ✊🇮🇳⚖️
February 27, 2025 at 02:15 PM
`( हमारा इतिहास )` ✊🇮🇳⚖️ *◇•• 🕋 उम्मत का महीना* 🕋•◇* *⚘ बरकत ए रमज़ान ⚘* •─────༻❁༺─────• *🔥अज़ाब से छुटकारे के अस्बाब “* *📃👉मीठे मीठे इस्लामी भाइयो जब अल्लाह रहमत करने पर आता है तो यूं भी सबब बनाता है कि किसी एक अमल को अपनी बारगाह में शरफ़े कबूलिय्यत अता फ़रमा देता है और फिर इसी के बाइस उस पर रह़मतों की बारिश कर देता है । लिहाजा अब एक हृदीसे - मुबारक पेश की जाती है जिस में मुतअद्दद ऐसे लोगों का बयान - किया गया है कि वोह किसी न किसी नेकी के सबब अल्लाह तआला की गरिफ्त से बच गए और रहूमते खुदावन्दी ने उन्हें अपनी आगोश में ले लिया।* ■➞ चुनान्चे हज़रते सय्यिदुना अब्दुर्रहमान बिन समूरा رضی اللہ تعالی عنہ से रिवायत है , एक बार हुजूरे अकरम , नूरे मुजस्सम , शाहे बनी आदम , नबिय्ये मोहतरम , रसूले मोहूतशम ﷺ तशरीफ़ लाए और इर्शाद फ़रमाया आज रात मैंने एक अजीब ख्वाब देखा कि ■➞ *मदीना 1 :* एक शख्स की रूह क़ब्ज़ करने के लिये मलकुल मौत तशरीफ़ लाए लेकिन उस का मां बाप की इताअत करना सामने आ गया और वोह बच गया। ■➞ *मदीना 2 :* एक शख्स पर अज़ाबे क़ब्र छा गया लेकिन उस के वुजू ( की नेकी ) ने उसे बचा लिया। *📜 फ़ज़ाइले रमज़ान, सफह 44,📕*
Image from हमारा इतिहास ✊🇮🇳⚖️: `( हमारा इतिहास )` ✊🇮🇳⚖️      *◇••  🕋 उम्मत का महीना* 🕋•◇*        ...
❤️ 💚 💝 😮 🥹 21

Comments