"MOTIVATIONAL THOUGHTS with MUK"
"MOTIVATIONAL THOUGHTS with MUK"
February 9, 2025 at 03:18 AM
🙏🌹 *ॐ सुप्रभात* 🌹🙏 *भक्त और भगवान* एक बार संत सूरदास को किसी ने भजन के लिए आमंत्रित किया..भजन कार्यक्रम के बाद उस व्यक्ति को सूरदास जी को उनके घर तक पहुँचाने का ध्यान नहीं रहा। वह अन्य अतिथियों की सेवा में व्यस्त हो गया।सूरदास जी के अति उदार संत मन ने उसे तकलीफ नहीं देना चाहा,, और खुद लाठी लेकर, "गोविंद–गोविंद" करते हुये अंधेरी रात में पैदल ही घर की ओर निकल पड़े.... रास्ते मे एक कुआं पड़ता था। वे लाठी से टटोलते–टटोलते भगवान का नाम लेते हुये बढ़ रहे थे.... ..उनके पांव और कुएं के बीच मात्र कुछ इंच की दूरी रह गई थी कि..... उन्हें लगा कि किसी ने उनकी लाठी पकड़ ली है... तब उन्होंने पूछा- "तुम कौन हो ?" उत्तर मिला – "बाबा, मैं एक बालक हूँ । मैं भी आपका भजन सुन कर लौट रहा हूँ। देखा कि आप गलत रास्ते जा रहे हैं, इसलिए मैं इधर आ गया । चलिये, आपको घर तक छोड़ दूँ...!" सूरदास ने पूछा- "तुम्हारा नाम क्या है बेटा ?" "बाबा, अभी तक माँ ने मेरा नाम नहीं रखा है।‘’ "तब मैं तुम्हें किस नाम से पुकारूँ ?" "कोई भी नाम चलेगा बाबा...!" सूरदास ने रास्ते में और कई सवाल पूछे। उन्हें लगा कि हो न हो, यह कन्हैया ही है! वे समझ गए कि आज गोपाल खुद मेरे पास आए हैं । क्यों नहीं मैं इनका हाथ पकड़ लूँ ? यह सोचकर वह अपना हाथ उस लकड़ी पर कृष्ण की ओर धीरे धीरे बढ़ाने लगे। भगवान कृष्ण उनकी यह चाल समझ गए। सूरदास का हाथ धीरे–धीरे आगे बढ़ रहा था। जब केवल चार अंगुल अंतर रह गया, तब श्री कृष्ण लाठी को छोड़ दूर चले गए। जैसे ही उन्होंने लाठी छोड़ी, सूरदास विह्वल हो गए, आंखों से अश्रुधारा बह निकली... बोले - "मैं अंधा हूँ, ऐसे अंधे की लाठी छोड़ कर चले जाना कन्हैया, क्या तुम्हारी बहादुरी है ?" और.. उनके श्रीमुख से वेदना के यह स्वर निकल पड़े...... “हाथ छुड़ाये जात हो, निर्बल जानि के मोय । हृदय से जब जाओगे, तो सबल जानूँ मैं तोय ।।" मुझे निर्बल जानकार मेरा हाथ छुड़ा कर जाते हो, पर मेरे हृदय से जाओ तब मैं तुम्हें बलवान मानूं ... भगवान कृष्ण ने कहा, "बाबा,अगर मैं ऐसे भक्तों के हृदय से चला जाऊं तो फिर मैं रहूँ कहां ??" भज गोविंदम्... !! जय श्री राधेगोविंद!! 🙏जय गुरुदेव🙏 Source : unknown to Compiler. [WhatsApp Post] 🌹🌷आपका आज का दिन माधुर्य से सम्पन्न रहे। 🌹🌷 Compiled by : Mahendra Kolhekar X Handle : @KolhekarM 🌹🌷🌞🙏

Comments