Motivation Quotes Success Videos Hindi Shayari Suvichar Status
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 15, 2025 at 01:53 PM
                               
                            
                        
                            आर्थिक स्थिति 
कितनी भी अच्छी हो,
जीवन का सही आनंद लेने के लिए,
मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए।
घर में सोफा सेट हो, डिनर सेट हो
पर Mindset ना हो तो आप 
कही भी सेट नहीं हो सकते।
विचार एक जल की तरह है,
आप उसमें गंदगी मिला दो 
तो वह नाला बन जाऐगा,
अगर उसमें सुगंध मिला दो 
तो वह गंगाजल बन जाऐगा,
कभी घमंड न करना जिन्दगी मे,
तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वही रहता है,
बस तस्वीर बदलती रहती है।
                        
                    
                    
                    
                        
                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            😢
                                        
                                    
                                        
                                            😂
                                        
                                    
                                    
                                        74