
Muhammad Azharuddin
February 21, 2025 at 05:58 PM
मुसलमानों को बर्बाद करने की नियत से उनके घरों पर बुलडोजर चलाने वाले शासन-प्रशासन की गुंडागर्दी देखें!
4 मार्च 2021 में मध्यप्रदेश के जिला राजगढ़ के सारंगपुर निवासी शफ़ीक़ अंसारी के विरुद्ध दूसरे धर्म की एक महिला ने रेप का केस दर्ज कराया तो पुलिस ने शफ़ीक़ और बेटे एहसान व भाई इक़बाल को बिना जांच किये गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया, पुलिस की गुंडागर्दी यही नही थमी और आरोप लगते ही उन्हें जेल में डाल उनके कथित 2करोड़ रुपये की लागत से बने मकान को जल्दबाजी में अवैध घोषित कर बुलडोजर से ध्वस्त कर ज़मीदोज़ कर दिया गया, अब राजगढ़ की कोर्ट ने शफ़ीक़ और उनके बेटे व भाई के विरुद्ध दर्ज मुक़दमे से उन्हें इसलिए बरी कर दिया है क्योंकि महिला ने झूठा केस दर्ज कराया था और आरोप सही साबित नही हो सके, लेकिन अब लकीर को पीटने से क्या फ़ायदा पीड़ित परिवार का मकान के साथ साथ बुलडोजर से घर भी तोड़ा जा चुका है, अदालत ने पीड़ित शफ़ीक़ और उनके परिवार को बरी तो कर दिया है लेकिन अदालत का पीड़ितों परिवार और लोकतंत्र पर एहसान होता यदि फ़र्ज़ी केस दर्ज करवाने वाली महिला और दर्ज करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई का आदेश दिया जाता, अदालत का एहसान होता इस देश के लोकतंत्र पर यदि पीड़ित परिवार का मात्र आरोपों के अभाव में ही जल्दबाज़ी में घर पर बुलडोजर चला ध्वस्तीकरण करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया जाता, यक़ीन नही होगा लेकिन करना होगा कि गुंडागर्दी करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अदालत कार्रवाई ना करके अधिकारियों की गुंडागर्दी को बल लगा देती है!
#novotetobjp
🔊 𝐅𝐨𝐥𝐥𝐨𝐰 & 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐞 ✔️
https://whatsapp.com/channel/0029Va5wxWlGufJ42MSQPw3k

🙏
1