
Muhammad Azharuddin
395 subscribers
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

हफ्ते भर से चल रहे ईरान और इजरायल के संघर्ष में अब तक सैकड़ो जाने जा चुकी है मध्य इजराइल में कई इमारतें ईरानी हमले में बुरी तरह ध्वस्त हो गई। *Muhammad Azharuddin साहब की खबर– आपकी नज़र,। सच बताना हमारा वादा।* https://whatsapp.com/channel/0029Va5wxWlGufJ42MSQPw3k

*इज़रायल-ईरान युद्ध की रोज़ाना लागत सैकड़ों मिलियन डॉलर!* वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान से चल रहे युद्ध में इज़रायल को हर दिन सैकड़ों मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है। अकेले मिसाइल डिफेंस सिस्टम पर ही दैनिक खर्च 200 मिलियन डॉलर तक पहुँच गया है। 🔹 हर ईरानी मिसाइल को रोकने में लगभग 4 मिलियन डॉलर खर्च होते हैं 🔹 F-35 लड़ाकू विमान हर घंटे 10,000 डॉलर में उड़ते हैं 🔹 सिर्फ एक महीने की लड़ाई में लागत 12 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है 🔹 सैकड़ों इमारतें तबाह हो चुकी हैं, पुनर्निर्माण में 400 मिलियन डॉलर का खर्च अनुमानित है 🔹 5,000 से ज़्यादा लोग बेघर हो चुके हैं, जिनके लिए सरकार को रहने की व्यवस्था करनी पड़ रही है अगर यह युद्ध लंबे समय तक चलता है, तो इज़रायल की अर्थव्यवस्था पर गंभीर दबाव पड़ सकता है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की यह रिपोर्ट दिखाती है कि युद्ध केवल जंग के मैदान में ही नहीं, बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी इज़रायल के लिए भारी साबित हो रहा है। *Muhammad Azharuddin – आपकी नज़र, आपकी खबर। सच बताना हमारा वादा।* https://whatsapp.com/channel/0029Va5wxWlGufJ42MSQPw3k


*आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई के सलाहकार डॉ. अली लारीजानी ने कहा है:* "राष्ट्र की सोच व्यक्तिगत अक़्ल से अलग होती है, क्योंकि राज्य के पास ज़्यादा जानकारी और व्यापक नज़र होती है। इसी वजह से राज्य की सोच और फ़ैसलों को ज़्यादा भरोसेमंद और मार्गदर्शक माना जाना चाहिए।" उनका इशारा इस ओर था कि आम नागरिकों की तुलना में सरकार के पास ज़्यादा सूचनाएं और अनुभव होते हैं, इसलिए राष्ट्रीय फैसलों में राज्य की सोच को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। *Muhammad Azharuddin साहब की खबर– आपकी नज़र,। सच बताना हमारा वादा।* https://whatsapp.com/channel/0029Va5wxWlGufJ42MSQPw3k


*ये गुंडा हिंदुओं के नाम पर 'हिंदू रक्षा दल' नामक संगठन चलाता है, इसका भड़काव भाषण सुने!* "आज हम सुरक्षित इसलिए है क्योंकि बॉर्डर पर सेना में हमारे हिंदू भर्ती है, पुलिस में हिंदू भाई भर्ती है, जिस दिन ये जिहादी पुलिस और सेना में भर्ती हो गये आपको कोई बचा नही सकता!" @PMOIndia @HMOIndia इंडिया ही ऐसे माहौल ख़राब करने वालों पर कार्रवाई कर सकता है ग़ाज़ियाबाद पुलिस तो इसे संरक्षण देती है, दर्जनों बार इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया लेकिन हफ़्ते में ही जमानत दे दी जाती है, जानकारी के लिए बता दूं ये वो ही गुंडा है जिसने कुछ माह पहले ग़ाज़ियाबाद में शाहजहांपुर के मज़दूरी को बांग्लादेशी बताते हुए मारपीट की थी और उनकी झोपड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया था, अब यह देश की सेना और पुलिस में धर्म जाति तलाश रहा है और मुस्लिमों के प्रति माहौल को खुले मंच से ख़राब करने के लिए भाषण दे रहा है! https://www.facebook.com/share/v/16UFiHRREq/

According to media reports, The song 'Boom Boom Tel Aviv' received millions of views on social media in less than 24 hours! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बूम बूम तेल अवीव' गाने को सोशल मीडिया पर 24 घंटे से भी कम समय में लाखों व्यूज मिल गए! आप भी सुने और देखे 🤩 Muhammad Azharuddin #IsraelIranConflict #iranisraelwar #IAEA #NuclearPower #iran #MD_Azhar *हमारी खबरें शेयर करना न भूलें* 🔊 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗲 & 𝗥𝗲𝗮𝗰𝘁🤎 ✔️ 📲👇 https://www.facebook.com/share/v/1AjgeAvXFm/

*इज़रायल में जायोनियों ने भारतीयों के साथ बदसलूकी, “गो बैक इंडिया” के नारे लगे* मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के मुताबिक, इज़रायल में रह रहे भारतीयों को नस्लभेदी व्यवहार और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगों द्वारा “गो बैक इंडिया!” यानी “भारत वापस जाओ” जैसे नारे लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस तरह की घटनाएं इज़रायल में बढ़ते तनाव और युद्ध के माहौल के बीच हुई हैं, जहां बाहरी नागरिकों, ख़ासतौर पर एशियाई मूल के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। भारतीय समुदाय ने इस पर चिंता जताई है और भारत सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पर कुछ अंधभक्त इजराइल को अपना भाई मानते है *Muhammad Azharuddin साहब की खबर– आपकी नज़र,। सच बताना हमारा वादा।* https://whatsapp.com/channel/0029Va5wxWlGufJ42MSQPw3k

*मिली जानकारी के मुताबिक, ईरान के काशान शहर में एक इज़रायली ड्रोन को मार गिराया गया है।* ईरानी मीडिया और सुरक्षा सूत्रों का दावा है कि यह ड्रोन ईरान की हवाई सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसे समय रहते निशाना बनाकर गिरा दिया गया। बताया जा रहा है कि ड्रोन की जांच की जा रही है ताकि इसके मिशन और तकनीकी जानकारी का पता लगाया जा सके। *Muhammad Azharuddin साहब की खबर– आपकी नज़र,। सच बताना हमारा वादा।* https://whatsapp.com/channel/0029Va5wxWlGufJ42MSQPw3k

*ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक़ची ने जिनेवा में यूरोपीय विदेश मंत्रियों से मुलाकात की।* ▪️ इस अहम बैठक में जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए। ▪️ बातचीत का केंद्र बिंदु ईरान-इज़राइल युद्ध की मौजूदा स्थिति और ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर किसी संभावित समझौते पर चर्चा थी। *Muhammad Azharuddin साहब की खबर– आपकी नज़र,। सच बताना हमारा वादा।* https://whatsapp.com/channel/0029Va5wxWlGufJ42MSQPw3k

*"यहाँ मिसाइलें बहुत बड़ी हैं" — होलोन में ईरानी मिसाइल हमले के बाद दहशत और तबाही का मंजर* होलोन शहर में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल गिरने के चंद ही लम्हों बाद जब राहत और बचाव दल मौके पर पहुँचे, तो वहां मौजूद लोगों ने कहा — "यहाँ मिसाइलें बहुत बड़ी गिरी हैं, ज़मीन पूरी हिल गई थी।" प्रत्यक्षदर्शियों और राहतकर्मियों के मुताबिक, धमाका इतना ज़ोरदार था कि आसपास की कई इमारतों की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं और लोगों को ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो। *हमारे साथ जुड़े रहें — ईरान/इज़राईल की हर अपडेट सबसे पहले आपको मिलेगी।* *हमारी खबरें शेयर करना न भूलें* 🔊 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗲 & 𝗥𝗲𝗮𝗰𝘁🤎 ✔️ 📲👇 https://whatsapp.com/channel/0029Va5wxWlGufJ42MSQPw3k

आप सभी को 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! योग शरीर, मन और आत्मा को एकाग्रचित्त करने का वह प्रभावी माध्यम है, जिससे न सिर्फ शरीर बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है। आइए, #InternationalDayOfYoga पर तो योग/वयायाम करें ही, साथ ही योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प करें। Muhammad Azharuddin #fitnessmotivation #fitindia #FitnessAddict