Rediscover India News
Rediscover India News
February 1, 2025 at 06:32 AM
*शानदार रिस्पांस के साथ शुरू हुआ क्रेडाई प्रॉपर्टी शो-2025* *लोकेशन, साइज़ और बजट देखकर खुश हैं प्रॉपर्टी शो मे आने वाले ग्राहक, लाभ लेने का मौका आज और कल।* *@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर* *इंदौर शहर के सबसे बड़े क्रेडाई प्रॉपर्टी शो 2025 का भव्य शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा. महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के इस विशेष मौके पर उनके साथ क्रेडाई इंदौर के सभी मेंबर्स भी उपस्थित थे। 2 फरवरी तक एमआर-10 स्थित लाभगंगा एक्ज़ीबिशन सेंटर पर आयोजित इस शो के पहले दिन विज़िटर्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ प्रॉपर्टी देखने की शुरुआत की।* *यहां 35 से अधिक डेवलपर्स द्वारा शहर की प्राइम लोकेशन, डेवलपिंग एरिया, लक्ज़रीयस टाउनशिप्स में प्रॉपर्टी के 200 से अधिक ऑप्शंस प्रदर्शित प्रदर्शित किये जा रहे हैं। शो के प्रेजेंटिंग पार्टनर एमरल्ड डेवलपर्स, प्लैटिनम स्पॉन्सर : क्लिफ्टन ग्रुप व न्यू रेस कोर्स ग्रुप, डायमंड स्पॉन्सर : लाभम ग्रुप व एस.एस. इंफीनिटस और गोल्ड स्पॉन्सर : कासा ग्रीन्स व शुभम ग्रुप हैं।* *शुभारम्भ समारोह के विशेष अवसर पर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि - “क्रेडाई ने रियल एस्टेट क्षेत्र में सही अर्थ में अपने नाम को चरितार्थ किया है। शहर को विकसित करने में क्रेडाई का महत्वपूर्ण योगदान है पर इनकी यह विशेषता है कि यह कभी अपने कार्य का श्रेय नहीं लेते।" उन्होंने क्रेडाई द्वारा रियल एस्टेट क्षेत्र में किये गए सभी उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।* *इस विशेष मौके पर क्रेडाई के चेयरमैन श्री निर्मल अग्रवाल जी ने कहा, कि प्रॉपर्टी शो की शुरुआत काफी उत्साहवर्धक रही। डेवलपर्स द्वारा विज़िटर्स को रेडी टू मूव हाउसेस, अंडर कंस्ट्रक्शन व रेडी पजेशन प्रॉपर्टी के ऑप्शंस दिखाए जा रहे हैं। विशेष बात यह है कि यह सभी ऑप्शंस विज़िटर्स के बजट के अनुरूप है, जिसका लाभ ग्राहक आज और कल ले सकते हैं। प्रॉपर्टी शो में विविध ऑफर्स, न्यूनतम EMI पर होमलोन सुविधाएं भी उपलब्ध है। निःशुल्क पार्किंग व्यवस्था और फूड होने से विज़िटर्स अपनी सहूलियत से प्रॉपर्टी की जानकारी ले पा रहे हैं।* *विशेषज्ञों से सराबोर इस कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश में रियल एस्टेट के आयाम और चुनौतियाँ, अनलॉकिंग रियल एस्टेट ग्रोथ, रियल एस्टेट ग्रोथ को सरल बनाने में समस्या व समाधान जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य डेवलपर्स को स्मार्ट लिविंग ऑप्शंस व तकनीक के सही उपयोग से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत करवाना है।* *@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर*  https://www.rediscoverindianews.com/credai-property-show-2025-started-with-a-great-response-the-customers-coming-to-the-property-show-are-happy-after-seeing-the-location-size-and-budget-the-opportunity-to-take-advantage-is-today-and-t/ *री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें* https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a
👍 5

Comments