Rediscover India News WhatsApp Channel

Rediscover India News

900 subscribers

About Rediscover India News

*"Naye Bharat ki Khoj"* *Rediscover India News with highly rich content which is investigated, analytical, educative and informative.* www.rediscoverindianews.com

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

Rediscover India News
Rediscover India News
5/24/2025, 1:31:21 PM

*आजकल राजनेता, मंत्री और विधायक अपने पारिवारिक समारोह, पुत्र पुत्रियों की शादियों, जन्मदिन आदि की भव्यता, दिव्यता और शानो शौकत को सोशल मीडिया पर क्यों प्रसारित करते हैं?* *@ री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *क्या संवैधानिक पदों पर बैठे राजनेताओ, मंत्रियों को अपने पारिवारिक समारोह, जैसे शादी - व्याह और जन्मदिन की आलीशान भव्य पार्टियों का प्रदर्शन सोशल मीडिया पर करना शोभा देता है?* *अभी कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के कद्दावर नेता नरेन्द्र सिंह तोमर और कटनी के अरबपति विधायक संजय पाठक के पुत्रों की शादियों की भव्यता, दिव्यता, और शानो शौकत ऐसी कि किसी राजे रजवाड़ों और देश के गिने चुने उद्योगपतियों और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों मे शुमार अंबानी के बेटे की शादी को भी मात दे दे!* *और फिर ऐसी शानोशौकत का प्रचार - प्रसार सोशल मीडिया पर करना! क्या किसी राजनेता या मंत्री को शोभा देता है?* *क्यों और किसको? ये राजनेता अपने पारिवारिक समारोह का जलवा पूरे समाज, प्रदेश और देश को दिखाकर क्या बताना चाहते हैं?और बताकर क्या हासिल करना चाहते हैं?* *कभी सोचा है कि बेटे - बेटियों के शादी - व्याह, जन्मदिन पर फिजूल ख़र्ची और बेहिसाब करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर प्रदेश और देश की गरीब और मध्यमवर्गीय जनता को क्या संदेश देना चाह रहे हैं? मंत्री, विधायक और राजनेता?* *क्या काबिलियत है इन नेता पुत्रों की?* *@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें* https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a

👍 3
Rediscover India News
Rediscover India News
5/23/2025, 4:28:24 AM

*सरकार खुलासा करे? कितनी विदेशी कंपनीयो को, कितने करोड़ रुपये के ठेके स्मार्ट शहर के तहत विकास के लिए दे रखे हैं?* *@री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *राष्ट्र और राज्य हित में मध्यप्रदेश सरकार जनता के सामने यह खुलासा करे कि प्रदेश की नगर निगमों, नगर पालिकाओं, राज्य औऱ केंद्र सरकार के कितने प्रोजेक्ट मे किस किस देश की कौन कौन सी विदेशी कंपनीयो को कितने करोड़ के काम ठेके पर दे रखे हैं?* *@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें* https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a

👍 3
Rediscover India News
Rediscover India News
5/27/2025, 2:55:29 PM

*इसे कहते हैं सरकार!* *@री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *पिछले एक दशक में बिना एजुकेशन, रोजगार, किसान और खेती, छोटे उद्योग और व्यवसाय कि बात किए! सरकार ने देश को विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बना दिया!* *@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज* *री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें* https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a

👍 ❤️ 4
Rediscover India News
Rediscover India News
5/26/2025, 7:01:59 AM

*तक्षित ओमकारलोक कॉलोनी!! प्लॉट मात्र 13.51 लाख रुपए से शुरू! निवेश और निवास के लिए इससे बेहतर कोई नहीं!* *@री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *इंदौर - उज्जैन रोड से लगी मध्यप्रदेश सरकार के रेरा प्राधिकरण से मान्यता प्राप्त पूर्ण रूप से वैध और सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है तक्षित ओमकारलोक कॉलोनी।* * *कवर्ड कैंपस,* * *24*7 सिक्युरिटी* * *भव्य एंट्री गेट* * *सुंदर बगीचे* * *बच्चों को खेलने के लिए प्ले ग्राउन्ड* * *और 24 घंटे भरपूर पानी!* *जैसी मूलभूत और अति आवश्यक सुविधाए इस कॉलोनी को एक सम्पूर्ण विकसित रहवासी कॉलोनी का स्टैटस प्रदान करती है।* *तक्षित ओमकारलोक कॉलोनी में सभी प्रमुख बैंक प्लॉट खरीदने से मकान बनाने तक के लिए लोन सुविधा उपलब्ध कर रहे हैं।* *मात्र 13 लाख 51 हजार की शुरुवाती कीमत से प्लॉट निवेश और निवास के खरीद सकते हैं! और सबसे खास बात यह है कि अभी कुछ सीमित समय के लिए प्लॉट बुकिंग पर इलेक्ट्रिक स्कूटी फ्री है!* *तक्षित ओमकारलोक कॉलोनी मे किया गया निवेश आने वाले दो - चार सालो में दुगने से लेकर चार गुना तक हो सकता है! इसके पीछे ठोस कारण है क्योंकि -* * *बीते एक दशक में इंदौर शहर ने जिस तेजी से इंदौर - उज्जैन रोड पर विकास किया है! शायद ही इंदौर के अन्य किसी भी रोड पर ऐसा आधुनिक और चहुंमुखी विकास किया हो! फिर चाहे वह खण्डवा रोड हो या ए बी रोड हो या धार रोड हो? इन सभी क्षेत्रों में इंदौर - उज्जैन रोड ही वस्तुतः स्मार्ट और आधुनिक इंदौर के विकास का इंजन है!* * *आज इंदौर - उज्जैन रोड शिक्षा से लेकर रोजगार, मेडिकल सुविधाओं से लेकर आधुनिक लाइफस्टाइल का जीवंत कॉरिडोर बन चुका है! एक से बढ़कर एक उच्च शिक्षण संस्थान, यूनिवर्सिटीयों का अद्भुत संगम, फाइव स्टार होटल, मॉल, सुपर मार्केट, परिवहन का सबसे आधुनिक और द्रुतगति की मेट्रो ट्रेन, आधुनिक और सुपर स्पेशियलिटी अरविंदो हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज! के अलावा इंफोसिस और TCS जैसे विश्व स्तरीय कंपनीयो का IT हब इस क्षेत्र को न सिर्फ देश में वरन विश्व में एक अलग पहचान दिलाता है!* *मोहित दवे के अहम प्रोजेक्ट तक्षित ओमकारलोक कॉलोनी मे -* *प्लॉट बुकिंग और फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटी पाने के लिए संपर्क करें तक्षित इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड CH - 1,जूनियर MIG, Hdfc bank के सामने सुखलिया MR - 10 रोड इंदौर* *मोबाइल नंबर :* *88825-44444, 96917-08212, 81204-78906,* *@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* https://www.rediscoverindianews.com/takshit-omkarlok-colony-plots-starting-at-just-rs-13-51-lakh-there-is-no-better-place-for-investment-and-residence/ *री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें* https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a

Post image
❤️ 1
Image
Rediscover India News
Rediscover India News
5/21/2025, 1:46:12 PM

*है कोई माई का लाल, सरकार के अलावा जो इस सरकारी थाली को बैठकर पूरी खाले?* *@री डिस्कवर  इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *मध्यप्रदेश सरकार की केबिनेट और अधिकारियों में वो कौन "कुम्भकर्ण" या सरकारी खजाने से खाने वाला होगा जिसने इस थाली को पूरा खाया होगा?* • *वेन्यू - इंदौर का एतिहासिक राजवाडा।* • *होस्ट - मध्यप्रदेश सरकार।* • *गेस्ट - मध्यप्रदेश सरकार, जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि, नगर सरकार और जनता के सरकारी सेवक...सेवक और सिपहसलार।* • *गेस्ट की औसतन उम्र : 50 से लेकर 70 साल।* *पेमेंट किया - मध्यप्रदेश की जनता से वसूले गए टैक्स से।* • *राजसी थाली मे - दाल बाटी और चूरमा के साथ, 4 तरीके की मिठाई, श्री खण्ड, फ्रूट रबड़ी, मावा बाटी!* • *2 तरीके के नमकीन!* • *राम भाजी, भरवा टिनडे, पनीर की सब्जी!* • *मक्के, ज्वार और टिक्कड़ की रोटी, नमकीन पूड़ी!* • *दही बड़ा कचोरी, कढ़ी, चावल, पापड़, अचार, पोदीने की चटनी, लहसून की चटनी, और सलाद!* • *केरी का झोलीया, मसाला छाछ और आइस क्रीम!* *ये सभी व्यंजन सभी थालियों मे!* *बैठकर भोजन करना है!* *दिन के लंच टाइम का भोजन है! इसके पहले सुबह के नाश्ते मे काजू, बादाम, किशमिश के साथ ओट्स के बिस्किट, पोहा, जलेबी, जोधपुरी कोफ्ता, सैंडविच आदि!* *इसके अलावा बीती रात सराफा की चाट चौपाटी को भरपूर निपटाया!* *इंदौर शहर और शहर के एतिहासिक राजवाडा में दिनांक 20 मई 2025, मंगलवार को मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्रियों को खुद के ही बुलावे और जनता से टैक्स के रूप में वसूले राजस्व से भव्य, दिव्य और राजसी भोज और नाश्ता परोसा गया!* *इस भव्य, दिव्य और राजसी भोज की सबसे बड़ी ख़ासियत यह थी कि इसे पूरी तरह से एतिहासिक राजे - रजवाड़ों के राजसी पोशाक, वैभव, बैठक व्यवस्था के साथ चांदी की बड़ी थालियों मे (बुफे सिस्टम नहीं!) लकड़ी के बर्तनों में पूरी राजसी आन, बान और शान से परोसा गया!* *यहां खास बात यह है कि इस थाली सिस्टम के राजसी भोज का आनंद, मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव और उनकी कैबिनेट के 28 मंत्री, इंदौर के सभी विधायक, महापौर, शहर भाजपा अध्यक्ष के अलावा उच्च सरकारी अधिकारी और सरकार के लाव लश्कर के अलावा कई चारण भाटो और झंडा बरदारो ने जनता से वसूले गए टैक्स के पैसों से राजसी ठाट बाट से लिया!* *@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* https://www.rediscoverindianews.com/is-there-any-son-of-a-mother-apart-from-the-government-who-can-sit-and-eat-this-government-plate-completely/ *री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें* https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a

👍 5
Rediscover India News
Rediscover India News
5/27/2025, 5:54:41 AM

*सिर्फ पैसा कमाने के लिए कोई प्रतिष्ठित वैश्य समुदाय का धन पिपाशु स्कूली शिक्षा को गोरख धंधा कैसे बना सकता है!?* *@री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर* *ऐसे अनपढ़, अशिक्षित, अपरिपक्व और अहंकारी धन पिपाशु मालिकों के अवैध कोचिंग के नाम पर चलाए जा रहे इंटीग्रेटेड स्कूलों से कोसों दूर रहे!* *सिर्फ पैसा कमाने के लिए कोई “अग्रवाल” इतना नीचे नहीं गिर सकता है, जितना इंदौर और रायपुर में एक अशिक्षित और अहंकारी अरबपति धन पिपाशु गिरा!* *और कोढ़ में खाज़ यह है कि इस अनपढ़, अशिक्षित और अहंकारी ने स्कूली शिक्षा को गोरख धंधा बनाकर अपने अपरिपक्व पुत्र और उसके परिवार की रोजी रोटी कमाने का जरिया बना कर रखा है! पैसा कमाने के लिए परिवार की इज्जत और मान सम्मान तक को दाव पर लगाने से न तो हिचकता है और न ही शर्म आती है इस गोरख शिक्षा के लालची और धूर्त वैश्य……को।* *अनपढ़! अशिक्षित! अहंकारी! अशिष्ट और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने वाला धन पिपाशु फर्जी लेखक पिता और उसके अपरिपक्व पुत्र ने अपने CBSE स्कूलों में शिक्षा का नया गैर कानूनी धंधा शुरू किया है!* *अब इंदौर के पूर्वी क्षेत्र और दक्षिणी क्षेत्र में स्थित CBSE स्कूलों में IIT JEE/ मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET/ओलंपियाड परीक्षाओं की कोचिंग! इंटीग्रेटेड स्कूल के नाम पर एक्स्ट्रा टाइम मे क्लास लगाकर 9 वी और 11 वी के छात्रों से स्कूल फीस के अलावा अवैध रूप से धन वसूली मे लगा हुआ है!?* *इसके पहले सन 2010 – 11 मे इन अशिक्षित, अनपढ़ और अपरिपक्व पिता – पुत्रों की जोड़ी ने एक पाठ्यपुस्तक पब्लिकेशन कंपनी (LEARN BY FOOLS) बनाई जिसमें घोर अशिक्षित पिता ने स्वयं को लेखक और फाउन्डर बताकर अर्थ का अनर्थ के अलावा सेकड़ो गलत – शलत सामान्य ज्ञान के तथ्यों से भरी पड़ी पाठ्यपुस्तकों को प्रकाशित करवा कर बेचने का धंधा शुरू किया था!* *(LEARN BY FOOLS) के नाम पर पाठ्य पुस्तकों को बेचने के गोरख धंधे में दोनों पिता पुत्रों ने न सिर्फ मुहँ की खाइ वरन पूरे शहर और प्रदेश मे अपना मुँह ऐसा काला करवाया कि अब शिक्षा के नाम पर शहर में कही भी मुह दिखाने लायक नही बचे हैं! अब हालात यह है कि खुद के स्कूलों में जाने मे ही शर्म आने लगी है!* *उम्र के चौथे पड़ाव पर समाज और शहर मे इज्जत के नाम पर क्या छोड़ कर जाएगे यह कई धन पिपाशुओ को समझ नहीं आ रहा है? तो धिक्कार है पूरे जीवन मे कमाए हुए धन को।* *@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर* https://www.rediscoverindianews.com/how-can-a-money-hungry-person-from-the-prestigious-vaishya-community-turn-school-education-into-a-dirty-business-just-to-earn-money/ *री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें* https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a

👍 😮 2
Rediscover India News
Rediscover India News
5/22/2025, 11:08:56 AM

*हसीन सपने सिर्फ किस्से कहानियों का मुंगेरीलाल ही नहीं देखता था! हमारी मध्यप्रदेश सरकार तो न सिर्फ देखती है बल्कि दिखाती भी है!* *@री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *मध्यप्रदेश विजन डॉक्यूमेंट @2047 मध्यप्रदेश सरकार* * *मध्यप्रदेश सरकार का पहला मुंगेरी सपना -* *2025 मे मध्यप्रदेश के प्रति व्यक्ति की आय 13 हजार रुपए महीना है! 22 साल बाद 2047 मे मध्यप्रदेश के प्रति व्यक्ति की आय 1.83 लाख रुपए प्रति माह होगी! यह मध्यप्रदेश सरकार का कहना है! लेकिन अगले 4 सालो में कितनी होगी यह न तो सरकार को पता है और न ही मध्यप्रदेश की जनता को?* * *मध्यप्रदेश सरकार का दूसरा मुंगेरी सपना -* *अभी मध्यप्रदेश की जी डी पी 15 लाख करोड़ रुपए वार्षिक है, इसे सन 2047 तक 250 लाख करोड़ रुपए तक ले जाने का विजन है मध्यप्रदेश सरकार का! कैसे होगा पता नहीं है?* *लेकिन एक उपाय है मौजूदा महँगाई को अगले 22 सालो में 20 गुना बढ़ा दिया जाय तो 15 लाख करोड़ की जी डी पी सीधे 300 लाख करोड़ हो जाएगी! और प्रति व्यक्ति औसतन आय अपने आप 22 लाख रुपये वार्षिक या तकरीबन 2 लाख रुपये महीना हो जाएगी!* *@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें* https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a

👍 👌 😂 🙏 5
Rediscover India News
Rediscover India News
5/20/2025, 3:49:07 AM

*यह कितना हास्यास्पद और दुःखद होगा!! यदि........राजधर्म मे न्याय की देवी के दरबार हॉल मे!* *@री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश सरकार की उस सर्वशक्तिमान केबिनेट मंत्रियों की बैठक जो अपने ही बद्जुबान मंत्री जिसने देश की सेना और एक देशभक्त महिला अफसर का बेहद निर्लज्जता से खुले मंच से अपमान किया है! को मंत्री पद से बर्खास्त करने का साहस आज तक नहीं दिखा पाई है?........ उस दरबार हॉल मे कर रही है जहां से कभी इंदौर और पूरे मालवा की राजमाता माँ अहिल्या बाई होल्कर ने न्याय एवं राजधर्म के मूल्यों और आदर्शों के उच्चतम मानदण्डों और फैसलों को स्थापित किया था!* *जितने गर्व से मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने आज के सभी राष्ट्रीय अखबारों में सरकार की तरफ़ से दिए गए विज्ञापन मे इस मध्यप्रदेश सरकार की सर्वशक्तिमान केबिनेट मीटिंग के बारे में यह प्रकाशित करवाया है "लोकमाता अहिल्याबाई के मूल्यों और आदर्शों को समर्पित राजवाडा इंदौर में मध्यप्रदेश मंत्री परिषद बैठक का आयोजन" प्रकाशित किया है। उसे उतनी ही शिद्दत से अपने राज धर्म का पालन करते हुए साहसिक फैसले से चरितार्थ करे। नहीं तो इतिहास में यह बैठक माँ अहिल्या बाई होल्कर के नाम पर निर्लज्जता और शर्मिंदगी की पराकाष्ठा होगी।* *काश मध्यप्रदेश सरकार की इस सर्वशक्तिशाली केबिनेट मंत्रियों की बैठक से पहले या आज बैठक में अपनी केबिनेट के उस बद्जुबान और निर्लज्ज मंत्री को बर्खास्त करने का निर्णय सुनाकर इंदौर और प्रदेश की गौरव राजमाता अहिल्या बाई होल्कर को उनकी 300 वी जयंती पर सच्ची श्रद्धा और कृतज्ञता से नमन को चरितार्थ कर दे,मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया और उनकी केबिनेट के मंत्री।* *इंदौर में अहिल्या बाई होल्कर का राजवाड़ा अपनी न्यायप्रियता और उच्च आदर्शों के लिए इतिहास में जाना जाता है, न कि उससे लगी सराफा की उस आधुनिक चटोरी ज़बान चटोरो के लिए जो राजवाड़ा की गलियों में आज कल लगती है?* *@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें* https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a

👍 👌 3
Rediscover India News
Rediscover India News
2/7/2025, 4:43:23 PM

*मोदी सरकार एफ आई आर क्यों दर्ज नहीं कर रही हैं?* *@री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *वो कौन एजेंट और दलाल है जिन्होंने हज़ारों भारतीयों से लाखों रुपये लेकर अमेरिका और अन्य दूसरे देशों में भेजा है?* *भारत सरकार अमेरिका से आ रहे अवैध प्रवासियों से इनकी जानकारी ले कर एफ आई आर क्यों नहीं दर्ज कर रही हैं?* *करोड़ों अरबों के इस गोरख धंधे में कई बड़े सफेदपोश लोगों के नाम सामने आ जाएंगे, बहुत बड़ा रैकट है!* *@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें* https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a

🙏 1
Rediscover India News
Rediscover India News
2/3/2025, 2:23:11 PM

*इंदौर भाजपा के असली युवराज है,सनातनी विधायक गोलू शुक्ला!* *@री डिसकवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *इंदौर भाजपा की राजनीति के युवा हृदय सम्राट, युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत, हिन्दुत्व और सनातन धर्म के पुरोधा विधायक गोलू शुक्ला को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।* *@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें* https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a

Post image
🙏 ❤️ 🎂 👏 5
Image
Link copied to clipboard!