Rediscover India News
February 10, 2025 at 04:02 AM
*इंदौर की एकमात्र टाउनशिप जिसकी लोकेशन आध्यत्मिक, शैक्षणिक और व्यवसायिक गतिविधियों का अद्भुत संगम है!!*
*सार्थक सिंगापूर ग्रुप की आकाश ग्रीन्स!! पवित्रता और आधुनिकता के संगम पर नया घर बसाने का शुभ अवसर!*
*@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर*
*इंदौर के प्रसिद्ध जैन धर्म के धार्मिक स्थल गोम्मटगिरी के ठीक सामने, बगल में लाखों हरे भरे वृक्षों से आच्छादित हनुमान जी की विशाल प्रतिमा के साथ इंदौर शहर का लंग्स (फेफड़ा) कहे जाने वाला हरित और सुरम्य पितृ पर्वत के सामने इंदौर के प्रख्यात रियल एस्टेट बिल्डर सार्थक सिंगापुर की आकाश ग्रीन्स टाउनशिप मे 800,1000, 1250, और 1500 स्क्वेयर फीट के प्लॉटों की बुकिंग चालू हैं।*
*आकाश ग्रीन्स टाउनशिप की मुख्य विशेषता यह है कि यह गोम्मटगिरी मंदिर के ठीक सामने स्थित है।*
*टाउनशिप मेन रोड पर स्थित है, टाउनशिप के सामने 100 फीट चौड़ी पक्की सड़क है। गोम्मटगिरी तीर्थ स्थल के अलावा मात्र 2 मिनिट की दूरी पर हनुमान जी की भव्य और विशाल प्रतिमा को समेटे हज़ारों वृक्षो से आच्छादित पितृ पर्वत का सुरम्य स्थल है। पास में ही ढाई द्वीप जी नायतन धार्मिक स्थल स्थित है!*
*मात्र 5 से 7 मिनिट की दूरी पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नरसी मूंजी और सिंबायोसिस जैसे उच्च शिक्षा के शैक्षणिक संस्थान स्थित है! और मात्र 7 मिनट की दूरी पर इंदौर एयरपोर्ट स्थित है।*
*भू नियामक संस्था (रेरा) से पूरी तरह मान्यता प्राप्त आकाश ग्रीन्स टाउनशिप के अंदर जाने के लिए भव्य प्रवेश द्वार, चारो तरफ से सुरक्षित कवर्ड कैम्पस, टाउनशिप के अंदर चौड़ी सड़कें, 16 भव्य बगीचे, पूरी तरह से विद्युतीकरण, नर्मदा वॉटर सप्लाय और व्यवस्थित ड्रेनेज लाइन इस टाउनशिप को भव्य और पूर्णरूप से विकसित बनाती है।*
*आकाश ग्रीन्स टाउनशिप की स्पॉट बुकिंग पर पाएँ आकर्षक डिस्काउंट।*
*@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर*
https://www.rediscoverindianews.com/the-only-township-in-indore-whose-location-is-a-wonderful-confluence-of-spiritual-educational-and-business-activities/
*री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें*
https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a
❤️
👍
5