Rediscover India News
Rediscover India News
February 10, 2025 at 10:25 AM
*शादी से पहले लड़के का सिबिल (CIBIL) स्कोर भी पता कर रही हैं लड़किया और उनके परिवार वाले!* *@री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *न सिर्फ कोर्पोरेट और जॉब करने वाली पढ़ी - लिखी लड़किया बल्कि शिक्षित परिवार वाले भी अब शादी से पहले लड़के का सिबिल (CIBIL) स्कोर चेक कर उसकी क्रेडिट हिस्ट्री मालूम कर ही शादी के लिए हाँ कर रहे हैं!* *एक ज़माना था जब कुल और खानदान देखकर शादिया की जाती थी, कुंडली मिलाई जाती थी, जाति और धर्म देखा जाता था, खान - पान, आचार, विचार देखा परखा जाता था! अब ज्यादा कुछ नहीं बस लड़के का सिबिल (CIBIL) स्कोर देखकर उसकी आर्थिक हैसियत और उधार लेने या न ले पाने की क्षमता पता कर पढ़ी लिखी लड़किया और परिवार वाले शादी करने पर विचार कर रहे हैं!* *किसी भी युवक के पैन कार्ड और आधार कार्ड से उसके सिबिल (CIBIL) स्कोर का पता लगाया जा सकता है, इसके अलावा कितने बैंकों से कर्जा ले रखा है, कितने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहा है, उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत है कि वह दिवालिया हो चुका है, लोन जमा करने की उसकी वित्तीय क्षमता का भी पता चल जाता है।* *@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें* https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a

Comments