Global Foundation Society
Global Foundation Society
February 19, 2025 at 11:44 AM
*भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान IIVR वाराणसी ने टमाटर और बैंगन के संकर से एक नई प्रजाति विकसित की है। इस नई प्रजाति को ब्रिमैटो (Brimato) कहा जा रहा है जो ब्रिंजल (Brinjal) यानी बैंगन और टोमैटो (Tomato) यानी टमाटर का मिश्रण है। इस खास प्रजाति के पौधे में ही एक ही पौध पर बैंगन और टमाटर दोनों लगते हैं। ग्राफ्टिंग तकनीकी से लगाए जानें वाले यह पौधे छत पर खेती और पोषण वाटिका के लिए मुफीद हैं।* 🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱〽️
Image from Global Foundation Society: *भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान II...

Comments