Sonu Graphics BSP
Sonu Graphics BSP
February 16, 2025 at 05:06 AM
पूरे देश की राजनीति में बसपा नेता @AnandAkash_BSP जैसा बयान कोई नहीं दे सकता। मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि आकाश आनन्द का बयान केन्द्र की भाजपा सरकार एवं यूपी की भाजपा सरकार के सीने में कील की तरह चुभ रहा होगा। बसपा नेता आकाश आनन्द ने लिखा - प्रयागराज में महाकुम्भ में जाने के लिए नई दिल्ली रेवले स्टेशन पर भारी अव्यवस्था की वजह से श्रद्धालुओं की दुःखद मृत्यु की खबर विचलित करती है। बसपा नेता आकाश आनन्द ने केन्द्र की भाजपा सरकार को निशाने पर लेकर कहा कि क्या रेलवे प्रशासन को यूपी सरकार के आयोजन की सूचना नहीं थी? बसपा नेता आकाश आनन्द ने आगे कहा - यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश आदि राज्यों के लगभग हर स्टेशन पर अव्यवस्था की खबरें मिल रही हैं,लेकिन कहीं कोई जवाबदेही नहीं है। बसपा नेता आकाश आनन्द ने आगे कहा - भाजपा सरकार ने अपने राजनैतिकउपयोग के लिए कुम्भ आयोजन का दुरुपयोग किया है। बसपा नेता आकाश आनन्द ने आगे कहा पहले प्रयागराज में भगदड़ में हुई मौतें और अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हुई मौतों की सीधी जिम्मेदारी केन्द्र और यूपी की भाजपा सरकार की है। बसपा नेता आकाश आनन्द आगे लिखते हैं - महाकुम्भ की अत्यधिक प्रचार की भूख की वजह से बिना ठोस व्यवस्था से देश भर से लोगों को कुम्भ आने को उकसाया गया है। बसपा नेता आकाश आनन्द ने सीधे-सीधे कहा है कि इस भगदड़ के जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। @Mayawati @bspindia
👍 3

Comments