
निष्पक्ष साहस
February 24, 2025 at 11:57 AM
*यूपी बोर्ड की परीक्षा और बिजली विभाग की लापरवाही*
लखीमपुर खीरी शहर के मोहल्ला हाथीपुर कोठार के बच्चों के सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है पिछले चार दिनों से, एक तो परीक्षा का दबाव ऊपर से बिजली विभाग की लापरवाही के चलते वोल्टेज हाई लो की पहाड़ जैसी समस्या कही लो वोल्टेज के चलते बिजली का बल्ब जल नही रहा तो कही हाई वोल्टेज के कारण घरेलू उपकरण फुक रहे हैं, जिनके घर लो वोल्टेज है वो भी अंधेरे में जिनके घर हाई वोल्टेज वो भी अंधेरे में
*ऐसे में उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले क्षात्रो और ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की रातों की नीदे उड़ी हुई हैं*
*और बिजली विभाग की नीद खुल नही रही है*
अब आखिर मोहल्लेवासी अपने बच्चो और खुद को लेकर जाएं तो जाएं कहां और कैसे अपने बच्चों को परीक्षा दिलाए
😢
1