
निष्पक्ष साहस
448 subscribers
About निष्पक्ष साहस
आप सभी देश के जिम्मेदार नागरिक है देश आपका गौरव है देश की उन्नति आपकी नैतिक जिम्मेदारी है इसके नागरिक होने के नाते अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाना सभी का प्रथम दायित्व है जिन्दगी भले चार दिन की हो लेकिन चार दिन मे ऐसे जियो की लोग 4000 साल तक आपको याद रखें
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसा गौरीकुंड क्षेत्र में त्रिजुगीनारायण नारायण के पास हुआ है। क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का था और केदारनाथ धाम से फाटा जा रहा था। हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत होने की खबर है। हादसा खराब मौसम के कारण हुआ।


*युद्ध में किसी की हार हो या किसी की जीत हो मगर लाशें तो हर तरफ से गिरती है बच्चे हर तरफ यतीम होते है* *युद्ध का विकल्प चुनने वाले इजराइल को अब उसकी कीमत चुकानी पड़ रही है अब दर्द का एहसास हो रहा है, अब अपनों की लाशों को हाथ में लेकर उनको खोने का दर्द महसूस हो रहा है,अफसोस अगर यह दर्द कभी फलिस्तीन वालों का महसूस किया होता तो आज यह मंजर इजराइल को न देखना पड़ता* *अपने आप को तानाशाह का साथी समझने वाले देश इजराइल ने अपनी तानाशाही और घमंड का पूरा फायदा उठाया वह शायद यह भूल गया कि घमंड जब रावण का नहीं बचा तो इजराइल क्या चीज है* हर लड़ाई में एक कॉमन रोल में होता है वो चाहे डायरेक्ट हो या इनडायरेक्ट और वो ही सबसे बड़ा अवसर वादी है जो *लड़ाई की आड़ में अपने सारे हथियार बेचकर अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है और खुद को सबका हितैषी बताते हुए उनका ही दमन कर रहा है और लोग बोल रहे है हाऊ डी ट्रंप*

कर्नल सोफिया और मेजर ताजुद्दीन लाखों नायकों से भरी हमारी सेना भारतीय सेना के ये दो बड़े सितारे हमें आप पर गर्व है


भारतीय सेना के आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन 'सिंदूर' को लेकर पाकिस्तान को सूचित करने की बात पर विवाद बढ़ गया है. _*विदेश सचिव ने कहा कि जयशंकर का बयान संदर्भ से हटकर पेश किया गया.*_ 👍 - *मैं राहुल के सवालों से सहमत हूं* 👎 - *सेना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए* 🙏 - *देश की छवि को नुकसान पहुंचता है* 😮 - *कुछ कह नहीं सकते*


*इनसे तो झंडे का भी सम्मान नहीं हो पा रहा है देश और देश की सेना का सम्मान क्या ही हो पाएगा* *तुम बस हिन्दू मुस्लिम अच्छे से कर लेते हो बाकी तुम्हारे बस का है भी नहीं*


*निकाह आसान बनाइए, दहेज छोड़िए: सूफ़ी सैफुल्लाह क़ादरी* * ईद मिलादुन्नबी जलसे में दिया समाज सुधार का पैग़ाम गोरखपुर। रहमत नगर मस्जिद के पास, शादी खाना आबादी के मौक़े पर, जलसे में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के चेयरमैन व चीफ़ क़ाज़ी, हज़रत सूफ़ी सैफुल्लाह क़ादरी ने निकाह में सादगी अपनाने और दहेज़ से बचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “अगर उम्मत को बचाना है, तो निकाह आसान कीजिए। दिखावा, दहेज़ और झूठी शान, हमारी बेटियों को बिन ब्याही रख रही है।” कार्यक्रम में नात, सलात व सलाम और दुआ के साथ महफ़िल रौशन रही। समाज सुधार का यह पैग़ाम लोगों में गूंजता रहा — "निकाह को बोझ नहीं, सुन्नत समझिए।" ग़ौसे आज़म फाउंडेशन गोरखपुर अध्यक्ष समीर अली ने बताया कि हज़रत को दो माह पहले ही आमंत्रित किया गया था। उनके ज़रिए समाज को जो पैग़ाम मिला, वह क़ाबिले-गौर है। कार्यक्रम में मौलाना महमूद रज़ा क़ादरी, हाफ़िज़ सद्दाम हुसैन, हाफ़िज़ मोहम्मद शारिक़, रियाज़ अहमद, मोहम्मद ज़ैद, तौसीफ़ खान, मोहम्मद फैज़, मोहम्मद ज़ैद कादरी, सलमान अली सलमानी, अमान अहमद, मोहम्मद फैसल, अनवर अली, अली गज़नफर शाह अज़हरी आदि ने सहयोग किया।
