
हिंदुस्तान की शाम
February 5, 2025 at 03:50 AM
*महीनों से गंदगी व जलभराव से जूझ रहे वार्डवासी पालिका अनजान।*
*सण्डीला/हरदोई* कागजों पर करोड़ों खर्च जमीन पर गंदगी जलभराव व सड़कों पर जानलेवा गड्डों से जूझते लोगों की परेशानी बनी हर एक दिन की दिनचर्या का हिस्सा,नगर पालिका प्रशासन सण्डीला का मामला।
नगर पालिका परिषद संडीला में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए।लेकिन विकास कार्य कागजों पर होकर बजट का बंदरबांट भी हुआ।जिसे सत्तारूढ़ दल के विधायक व सांसद भी स्वीकार कर शिकायत दर्ज कर बाकायदा लौटती डांक से कार्यवाई की स्थिति से अवगत कराने के लिए नगर विकासमंत्री को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार से सम्बंधित मामला की जांच करवाने की मांग कर चुके हैं।लेकिन किन कारणों से विभाग की मुखिया व भ्रष्टाचार में संलिप्त अन्य उनके सहयोगियों पर कार्यवाई करने से मामला लंबित है इस पर चर्चा बदस्तूर जारी है।वहीं उचित कार्यवाई न होने पर पालिका के विकासकार्य व बजट खर्च करने के जिम्मेदार ने खुद पर कोई कार्यवाई तो दूर की बात जांच तक न होने नगर के विभिन्न वार्डों में द्वेष भावना से सफाई कार्य करवाने का बीड़ा उठाया है।यह आरोप नगर की जनता ने लगाए हैं।उसी क्रम में नगर के वार्ड 1 में पीएम मोदी के सपनो को किया गया तार तार किया जा रहा है जहाँ की टूटी सड़कें जलभराव व गंदगी समेत बजबजाती नालियों को देखकर हर कोई निकलने से मुंह ढकने को विवश है।स्थिति यह है कि वार्ड संख्या 1 में विनोद प्रजापति के घर से बाबू के घर तक नाले में गन्दगी का अंबार लगा पड़ा है पालिका द्वार हर साल करोड़ों रुपए सफाई एवम विकास के नाम पर खर्च किए जाते है लेकिन नतीजा जीरो साबित होता नजर आ रहा है।वार्ड के लोगों सहित आम जनता यह सोचने पर मजबूर है कि आखिर नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ कागजों पर ही विकास की गंगा बहा रहे है लेकिन हकीकत में तो हालात देख लोग व्यथित है।अव्यवस्था को लेकर आक्रोशित लोगों का यहां तक आरोप है कि ईओ संडीला द्वारा को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए नही तो ऑफिस की कुर्सी छोड़कर नगर में भ्रमण कर समस्याओं का समाधान कराना चाहिए।
