हिंदुस्तान की शाम WhatsApp Channel

हिंदुस्तान की शाम

164 subscribers

About हिंदुस्तान की शाम

*हिंदुस्तान की शाम* (हिंदी साप्ताहिक समाचार-पत्र)

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

हिंदुस्तान की शाम
हिंदुस्तान की शाम
6/7/2025, 4:01:47 AM

सीतापुर जनपद में फिर मिली डायल 112 की 8 नई इनोवा गाड़ी #सीतापुर को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में मुख्यालय 112 से प्राप्त हुए कुल 08 डायल 112 वाहनो को हरी झंडी दिखाकर 112 पुलिसटीमों के साथ जनसेवा हेतु रवाना किया गया। डायल 112 वाहनो में 01 चार पहिया वाहन (इनोवा), 07 चार पहिया वाहन(स्कार्पियो) सम्मिलित हैं। प्राप्त वाहनों से अपनी आयु पूर्ण कर चुके डायल 112 वाहनों को रिप्लेस कर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने में अधिक सहायता मिलेगी एवम् दुर्गम क्षेत्रो में पुलिस टीम अल्प समय में अग्निशमन विभाग, एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन संबंधी सेवाओं को तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए कम से कम समय में प्रयोग किया जा सकेगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह एवम् प्रतिसार निरीक्षक शिवबालक, प्रभारी डायल 112 आदि मौजूद रहे।

Post image
Image
हिंदुस्तान की शाम
हिंदुस्तान की शाम
6/7/2025, 3:59:02 AM

*अयोध्या आए श्रद्धालु भर रहे जीएसटी का खजाना* ■ *जीएसटी में 476.28 करोड़ रुपये का अधिक संग्रह* *#अयोध्या:* भगवान रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जिले की आर्थिकी के क्षेत्र में आए उछाल ने चौंका दिया है। भगवान श्री राम के दरबार में शीश झुकाने वाले राम भक्तों से यहां के व्यवसाय को पंख लगे। जीएसटी से भरा जाने वाला खजाना राज्य कर के किसी एक सेक्टर का नहीं है। ज्यादातर सेक्टरों में अप्रत्याशित उछाल जीएसटी संग्रह में है। राज्य कर विभाग के आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं कि जीसीटी के माध्यम से सरकारी खजाने को भरने में राम भक्तों का योगदान उल्लेखनीय है। राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई। जिसमें स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए। राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद से ही अयोध्या में राम भक्तों को आने का जो सिलसिला शुरू हुआ,वह अनवरत जारी है। राज्य कर के एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड-एक संतोष कुमार के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1463.75 करोड़ रुपये का संग्रह जीएसटी से हुआ। प्राण प्रतिष्ठा वाले वित्तीय वर्ष में जीएसटी के संग्रह में 476.28 करोड़ रुपये का उछाल आया। जीएसटी की धनराशि बढ़कर 1940.03 करोड़ रुपये पहुंची। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जीएसटी संग्रह की रफ्तार कम नहीं हुई। जीएसटी का कुल राजस्व संग्रह 2151.33 करोड़ रुपये रहा जो बीते वर्ष की तुलना में 211.03 करोड़ रुपये अधिक है। अयोध्या में राम भक्तों की बढ़ती संख्या के बाद यहां होटल व गेस्ट हाउस की लंबी श्रृंखला तैयार हुई है। कई पांच सितारा होटल शुरू व निर्माणाधीन है। आवास विकास परिषद की नव्य अयोध्या की आधुनिक आवासीय परियोजना है। प्राचीन मंदिरों व पौराणिक कुंडों के सुंदरीकरण ने भी राम मंदिर आए श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है।

Post image
Image
हिंदुस्तान की शाम
हिंदुस्तान की शाम
6/12/2025, 12:08:26 PM
Video
हिंदुस्तान की शाम
हिंदुस्तान की शाम
6/7/2025, 4:03:37 AM

*पांचवीं बार फिर से खोले गए मंदिर के घंटे।* टिकारी गांव में स्थित *माँ गोवर्धनी मंदिर* में घंटे खोलने का सिलसिला जारी है आज फिर से पांचवीं बार घंटे चोरी हो गए इसके पहले चार बार घंटे चोरी हो चुके है जिसकी सूचना कोतवाली कछौना में भी दी जा चुकी है लेकिन चोरों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है जिससे चोरों के हौसले बुलंद है जिसमें भक्तों के द्वारा बांधे गए घंटे पांचवीं बार फिर से चोरी हो गए।

हिंदुस्तान की शाम
हिंदुस्तान की शाम
6/7/2025, 3:46:05 AM

*मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने किया संवाद* हरदोई। जिलाधिकारी अनुनय झा ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के सम्बन्ध में जनपद के पत्रकार बन्धुओं से संवाद किया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की बहुत ही महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत जनपद हरदोई को 2700 ऋण वितरित करने का लक्ष्य मिला है। इस योजना अंतर्गत कोई भी युवा जो 21 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के हैं और जिन्होंने 8वीं क्लास पास कर ली है, उनको 5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। युवा इस ब्याज मुक्त ऋण का चार साल में भुगतान कर पाएंगे। जो भी युवा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहते हैं वह विकास खण्ड और निकाय स्तर लगाए गए कैम्पों में जाकर अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं और सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ पा सकते हैं। इसमें कोई पूर्व कौशल की आवश्यकता नहीं है। अगर कोई नाई या दरजी का व्यवसाय करना चाहता है या कोई बहन ब्यूटी पार्लर का काम करना चाहती है तो उसे नाममात्र के शुल्क पर 5 दिन का प्रशिक्षण दिया जाये। गरीबी रेखा से नीचे वालों के लिए यह मुफ्त

Post image
Image
हिंदुस्तान की शाम
हिंदुस्तान की शाम
6/7/2025, 4:03:58 AM

*पांचवीं बार फिर से खोले गए मंदिर के घंटे।* टिकारी गांव में स्थित *माँ गोवर्धनी मंदिर* में घंटे खोलने का सिलसिला जारी है आज फिर से पांचवीं बार घंटे चोरी हो गए इसके पहले चार बार घंटे चोरी हो चुके है जिसकी सूचना कोतवाली कछौना में भी दी जा चुकी है लेकिन चोरों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है जिससे चोरों के हौसले बुलंद है जिसमें भक्तों के द्वारा बांधे गए घंटे पांचवीं बार फिर से चोरी हो गए।

Post image
Image
हिंदुस्तान की शाम
हिंदुस्तान की शाम
6/12/2025, 12:10:04 PM

*अहमदाबाद प्लेन क्रैश... बिल्डिंग में जा घुसा एयर इंडिया का विमान, विजय रुपाणी समेत 242 लोग थे सवार* गुजरात के अहमदाबाद में एक भीषण विमान हादसा हुआ है, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हादसे की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया है. विमान में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिवारों के लिए यह खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है. देशभर के लोग इस हादसे के बारे में सुनकर दुख और चिंता में हैं. लंदन जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट क्रैश हो गई. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल हैं. हादसा अहमदाबाद के मेघानीनगर में हुआ है. फिलहाल रेस्क्यू और बचाव का काम चल रहा है. शहर में फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस के सायरनों की आवाज गूंज रही है. शहर की सड़कें बद कर दी गई है और अस्पताल में तुरंत 1200 बेड का बंदोबस्त किया गया है. अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI171 आज उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अहमदाबाद से 1338 बजे रवाना हुई इस फ्लाइट में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. हमने अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 भी स्थापित किया है.

Video
हिंदुस्तान की शाम
हिंदुस्तान की शाम
6/7/2025, 3:47:52 AM

*निर्भीक,स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लेखनी से अपनी पहचान स्थापित करें पत्रकार- ब्रजेश पाठक* *पेजा पत्रकारों का उत्पीड़न एवं शोषण रोकने के लिए सड़क से सदन तक करेगा संघर्ष - गिरीश कुशवाहा* लखनऊ, 1जून ,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने अपने 26 वें स्थापना दिवस पर जर्नलिस्ट सम्मान समारोह में पधारे राज्यों के 151 पत्रकारों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड से उत्तर प्रदेश के जनप्रिय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने कर कमलों से सम्मानित कर संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार अपनी पहचान बनाने के लिए निर्भीक स्वतंत्र तथा निष्पक्ष लेखनी के माध्यम से अपनी पहचान स्थापित करें l लखनऊ स्थित उद्यान विभाग के प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश सरकार के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कई राज्यों से आए पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार अपनी पहचान बनाने के लिए निष्पक्ष स्वतंत्र तथा निर्भीक होकर कार्य करें और अपनी पहचान स्थापित कर देश एवं प्रदेश के मान सम्मान की रक्षा करें श्री पाठक ने स्पष्ट शब्दों में पत्रकारों से भरे खचाखच सभागार में खुले मंच से कहा कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारो का उत्पीड़न किसी भी कीमत में सरकार द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा की जनपदों में बैठे जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पत्रकारों के प्रति प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से जांच कर ले यदि पत्रकार दोषी है तो ही रिपोर्ट दर्ज करें और पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा न लगाया जाए यदि ऐसा प्रकरण किसी जनपद के जिले से मिला तो सरकार ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी श्री पाठक ने अपने संबोधन में कहा पत्रकार और सरकार एक दूसरे के पूरक है पत्रकारों को सरकार की नीतियों को अपनी निष्पक्ष काम से आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए अपनी निष्पक्ष कलम से सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें सरकार पत्रकारों को रोटी कपड़ा मकान के लिए प्रयास कर रही है उन्होंने उत्तर प्रदेश के पत्रकारों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज करने के लिए शीघ्र आयुष्मान कार्ड को जारी करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात कर, पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड निर्गत करने का आश्वाशन दिया भी दिया। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता रज़ा रिजवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को उनके मौलिक अधिकार दिलाने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री गंभीर हैं उन्होंने संगठन के मांग पत्र को गंभीरता से पढ़ते हुए कहा सरकार को चाहिए कि संगठन की प्रमुख मांगों पर गंभीरता से विचार कर पत्रकारों की उपेक्षा एवं शोषण रोके जाना के प्रयास जनहित में रुकने के प्रयास जारी रहने चाहिए उपरोक्त अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने उपमुख्यमंत्री को मांग पत्र देते हुए कहा यह मांग पत्र अगर सरकार ने स्वीकार किया तो आने वाले समय में पत्रकारों को बीमा एवं पेंशन तथा रोटी कपड़ा मकान के रास्ते खुलेंगे और पत्रकारों का उत्तर प्रदेश में मान सम्मान बढ़ेगा श्री कुशवाहा ने कहा पत्रकारों का उत्पीड़न एवं शोषण किसी भी कीमत में एसोसिएशन बर्दाश्त नहीं करेगी और यदि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी राज्य में हुआ और निर्दोष पत्रकार को फसाया गया तो उसे पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर संघर्ष कर् त्वरित न्याय दिलाया जाएगा उपरोक्त अवसर पर मध्य प्रदेश से पधारे अवधेश पुरोहित एवं संजीव पुरोहित, हरियाणा से पधारे प्रदीप मसीह गुलाटी, लखनऊ राजेश गुप्ता, उत्तराखंड से शेर सिंह कसौधन प्रभारी उत्तराखंड, कृपा शंकर दुबे बांदा, कृष्णकांत चतुर्वेदी कानपुर, राजीव कुमार सक्सैना आगरा, सत्यव्रत द्विवेदी बस्ती,शंकर सैनी मुरादाबाद, सादिक उस्मानी गोंडा,डॉक्टर कल्पुलम त्रिपाठी बलराम मौर्य अयोध्या, रणवीर सैनी मुजफ्फरनगर, बंसल महोबा, संतोष श्रीवास्तव अमेठी, आचार्य स्कंद दास अयोध्या, अरविंद टाइटलर आगरा,के अतिरिक्त लखनऊ दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार एoपीo दीवान, हरिराम त्रिपाठी आर पी सिंह, अर्जुन द्विवेदी, एoकेoसेठ , जेoपीo दीक्षित,रीना जायसवाल, सिराज अहमद, विजय साहू, अनिल त्रिपाठी, मधुकर, त्रिवेदी, सुनील त्रिपाठी, हैदर ज़ैदी,मोहम्मद अज़ीज़ सिद्दीकी, रजनी गुप्ता आदि आयोजन में मुख्य रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रुप में पधारेअखिलेश निगम डीoआईo जीo सी.बी.सी.आई.डी. लखनऊ ने पत्रकारों को अपना बहुमूल्य समय देकर उनको जी सम्मानित और अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्र मुग्ध भी किया कार्यक्रम का संचालन कवि मुकेशानंद किया

Post image
Image
हिंदुस्तान की शाम
हिंदुस्तान की शाम
6/7/2025, 3:42:01 AM

*अदब-ओ-एहतराम से मनाई ईद उल अजहा* एडिशनल एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, सीओ संतोष सिंह ,कोतवाल पिहानी विद्यासागर पाल कस्बा इंचार्ज अनेक पाल सिंह, सदर लेखपाल , आशीष बाजपेई अरुण अग्निहोत्री, गोपाल अवस्थी,अमित जोशी संजय, मौर्य गुलशन जोशी, अशोक कुमार रहे मौजूद *कस्बा पिहानी में शनिवार को ईद उल अजहा* अदब-ओ-एहतराम से मनाई गई। नमाज के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की जा रही है और लोग ने एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे है। सड़कों पर पूरे दिन खासी चहल पहल दिख रही है।ईद-उल-अजहा हमें खुदा की राह में कुर्बानी का पैगाम देती है। मैदाने अराफात में हजरत इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने आज ही के दिन अपने बेटे हजरत इस्माईल अलैहिस्सलाम को खुदा की राह में कुर्बान करने की तैयारी की थी। वह उनका इम्तिहान था। इसीलिए आज के दिन कुर्बानी करने का हुक्म है। उन्होंने मुल्क और कौम की सलामती की दुआ फरमाई। नमाज के बाद सभी एक दूसरे के गले मिले।

Video
हिंदुस्तान की शाम
हिंदुस्तान की शाम
2/10/2025, 7:26:31 AM

संगम के मुख्य नहान स्थान पर हर तरफ़ फैली अपरंपार गंदगी की सफ़ाई का इंतज़ाम तुरंत किया जाए। ये गंदगी स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों तरह से बहुत हानिकारक है। इससे महाकुंभ की पवित्र-पावन छवि भी दूषित और धूमिल हो रही है। -- *अखिलेश यादव*

Video
Link copied to clipboard!