
Jhunjhunu News
February 17, 2025 at 01:43 PM
*"प्लास्टिक मुक्त भारत" अभियान प्रारम्भ*
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देशानुसार हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय झुंझुनू द्वारा आज से "प्लास्टिक मुक्त भारत" अभियान परमवीर पीरूसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्राचार्य कमला जिला आर्गेनाइजर प्रदीप ईशरवाल एवं रोवर लीडर नीरज कुमार की उपस्थिति में प्रारम्भ किया गया!
सेमिनार को सम्बोधित करते हुये सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने की शपथ दिलायी!
रोवर लीडर नीरज कुमार नें सम्बोधित करते हुये कहाँ की पर्यावरण को बचाने के लिए पॉलीथिन का बहिष्कार करना पड़ेगा पॉलीथिन हर रूप में हानिकारक है यह भूमि में डालने पर नष्ट नहीं होती है और भूमि को बंजर कर देती है!
रामकरण सिंह नें सभी का आभार व्यक्त किया!
इस अवसर पर जमना,राकेश,शरीफ,सुलोचना,पिंकेश,बजरंग,संगीता,सरला,उर्मिला,प्रेम सहित अन्य स्टॉफ सदस्य एवं विधार्थी मौजूद थे!