Jhunjhunu News
Jhunjhunu News
February 17, 2025 at 01:43 PM
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए करें पानी आपूर्ति की व्यवस्थाएं - जिला कलक्टर झुंझुनूं, जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उच्च अधिकारियों से वार्ता कर मलसीसर डेम में पानी की आवक को बढ़ाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आगामी दिवसों में गर्मी के मौसम को देखते हुए डेम में पानी का स्टोक भी व्यापक रखें। उन्होंने सीएमएचओ को एनिमिया डीजीज के बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा कैम्प लगाकर स्कूली बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ की हिमोग्लोबिन जांच करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने पीएम कुसुम योजना की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसका प्रचार प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सकें। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को खाद्यय सुरक्षा योजना में पात्रा लोगों का नाम जोड़ने तथा अपात्रा लोगों का नाम हटाने के निर्देश दिए। बैठक में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, उप रजिस्टार सहकारिता विभाग विभा खेतान, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, जिला परिवहन अधिकारी डॉ. मक्खन लाल जांगिड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पवन पुनियां, जलदाय विभाग के राजपाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments