Dr.Arvind Pandey
February 14, 2025 at 10:59 AM
🇮🇳भारत माता की जय🇮🇳
*भिगोकर खून में वर्दी, कहानी दे गए अपनी*
*"मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी,*
*मनाते रह गए वैलेंटाइन डे यहां हम तुम,*
*वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी."*
14 फरवरी का दिन भारत के हर नागरिक के लिए भावनात्मक रूप से बहुत संवेदनशील है. इस दिन हम न केवल अपने वीर सैनिकों को याद करते हैं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की शपथ भी लेते हैं. पुलवामा हमले के 6 साल बाद भी उन 40 शहीदों की कुर्बानी हमें याद दिलाती है कि देश की रक्षा में सैनिक किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. इस ब्लैक डे पर जय यूनाइटेड परिवार की तरफ़ से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
*प्रेम गीत कैसे लिखूं?*
*"चारों तरफ ग़म के बादल छाए हैं,*
*नमन है उन महान योद्धाओं को,*
*जो प्रेम दिवस के दिन तिरंगे में लिपट कर आए हैं."*
लिख रहा हूँ अंजाम जिसका, कल आगाज़ आएगा
"मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा,
मैं रहूं न रहूं, मेरे मरने के बाद भी,
वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा."
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!
धन्यवाद 🙏🏻
जय हिंद, जय भारत